Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ गई IGNOU BEd दाखिले लिए आवेदन की आखिरी तारीख, PhD और BSc नर्सिंग के लिए भी अप्लीकेशन डेट बढ़ी

    इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा आज यानी शुक्रवार 29 दिसंबर 2023 को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन कोर्सेस के लिए कैंडिडेट्स अब 3 जनवरी 2024 तक अप्लाई कर सकेंगे। बता दें कि इग्नू ने जुलाई 2023 सत्र के लिए पीएचडी में और जनवरी 2024 सत्र के लिए बीएड तथा बीएससी नर्सिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया हाल ही में 14 दिसंबर को शुरू की थी।

    By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Fri, 29 Dec 2023 02:33 PM (IST)
    Hero Image
    IGNOU BEd Admission 2024: प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को किया जाना है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इग्नू से बीएड या पीएचडी या बीएससी नर्सिंग कोर्सेस में एडमिशन के लि आवेदन प्रक्रिया चल रही है और यदि आप इसके लिए निर्धारित आखिरी तारीख 31 दिसंबर तक आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इग्नू द्वारा आज यानी शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन कोर्सेस के लिए कैंडिडेट्स अब 3 जनवरी 2024 तक अप्लाई कर सकेंगे। बता दें कि इग्नू ने जुलाई 2023 सत्र के लिए पीएचडी में और जनवरी 2024 सत्र के लिए बीएड तथा बीएससी नर्सिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया हाल ही में 14 दिसंबर को शुरू की थी।

    IGNOU Admission 2024: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

    आमतौर पर डायरेक्ट एडमिशन वाले विभिन्न कोर्सेस संचालित वाले इग्नू द्वारा बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग कोर्सेस में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाना है। इन प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, ignou.ac.in पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर दिए गए लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। तीनों कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा शुल्क 1000 रुपये इग्नू द्वारा लिया जाएगा, जिसे आवेदन के समय ही ऑनलाइन माध्यमों से भरना होगा।

    IGNOU BEd, PhD, BSc नर्सिंग एडमिशन 2024 आवेदन लिंक

    IGNOU Admission 2024: कौन कर सकता है आवेदन?

    हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को तीनों ही कोर्सेस के लिए निर्धारित योग्यता की जांच कर लेनी चाहिए। बीएड के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 50/55 फीसदी (विषय के अनुसार अलग-अलग) अंकों का साथ स्नातक होना चाहिए और शिक्षण कार्य का अनुभव होना चाहिए। वहीं, पीएचडी के लिए सम्बन्धित विषय में पीजी कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देखें।

    यह भी पढ़ें - IGNOU Admission 2024: इग्नू में बीएड, पीएचडी व बीएससी नर्सिंग दाखिले के लिए आवेदन शुरू, 31 दिसंबर लास्ट डेट