IGNOU Admissions 2023: इग्नू ने फिर बढ़ाई जनवरी सेशन के री-रजिस्ट्रेशन के लिए लास्ट डेट, ये है नई तारीख
IGNOU Admissions 2023 जारी शेड्यूल के अनुसार पहले री-रजिस्ट्रेशन पंजीकरण की समय सीमा 31 दिसंबर 2022 थी जिसे बढ़ाकर 15 जनवरी 2023 कर दिया गया था। अब इग्नू ने एक बार फिर अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है।

एजुकेशन डेस्क। IGNOU Admissions 2023: इग्नू ने जनवरी सेशन के री-रजिस्ट्रेशन के लिए लास्ट डेट को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 31 जनवरी, 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस सत्र के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और अभी तक नहीं कर पाएं हैं, वे इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के ignou.ac.in पोर्टल पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।
जारी शेड्यूल के अनुसार पहले री-रजिस्ट्रेशन पंजीकरण की समय सीमा 31 दिसंबर, 2022 थी, जिसे बढ़ाकर 15 जनवरी, 2023 कर दिया गया था। अब इग्नू ने एक बार फिर अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों छात्रों के लिए खुला है जो अगले वर्ष या सेमेस्टर के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं।
Extension of last date of Re-Registration January 2023#ignou, #rcmadurai pic.twitter.com/Jaw3ke8DIj
— ignourcmadurai (@ignourcmadurai) January 17, 2023
IGNOU January Session Re-registration: How to fill form: इग्नू जनवरी सेशन री-रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें आवेदन
इग्नू जनवरी सेशन री-रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को इग्नू की वेबसाइटignou.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर री-रजिस्ट्रेशन 2023 लिंक पर क्लिक करें। अब अगले चरण में आवेदन पत्र भरें। अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें। फॉर्म जमा करें, पुष्टि पेज को डाउनलोड करें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
अभ्यर्थी इस बात का रखें ध्यान
जनवरी रजिस्ट्रेशन के दौरान अगर कोई समस्या आती है तो फिर उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने अकाउंट को फिर से सेट करने या ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए अपने क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क करें। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा, इग्नू ने हाल ही में दिसंबर टीईई परिणाम जारी किया है। यह नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए गए हैं। परीक्षा 2 दिसंबर, 2022 और 9 जनवरी, 2023 के बीच आयोजित की गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।