IDBI Bank Jobs: आईडीबीआई बैंक ने डिप्टी जनरल मैनेजर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, 20 अप्रैल तक करें आवेदन
डिप्टी जनरल मैनेजर ग्रेड डी के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 35 साल और अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए। असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी के पदों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 28 साल और अधिकतम एज 40 साल मांगी गई है। इस वैकेंसी से जुड़ी से ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करनी होगी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक लिमिटेड (IDBI Bank Ltd) ने डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर और मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी सूचना के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 119 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। आवेदन करने के योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
इस वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म 20 अप्रैल, 2025 तक या उससे पहले स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी एक बात का ध्यान रखें कि आवेदन पंजीकरण की प्रक्रिया तभी पूरी मानी जाएगी, जब कैंडिडेट्स तय तारीख तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर देंगे। बिना फीस सबमिट किए कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन पदों पर अप्लाई करने से पहले कैंडिडेट्स को एक बार आधिकारिक सूचना को ध्यान से पढ़ना चाहिए और उसमे दी गई शर्तें और नियमों के अनुसार आवेदन करना चाहिए क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
IDBI Bank Recruitment 2025: वैकेंसी डिटेल्स
जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुल 119 पदों में से 69 पद मैनेजर के लिए हैं। वहीं, 42 असिस्टेंट जनरल मैनेजर और 08 पद डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए निर्धारित किए गए हैं।
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआती तिथि- 07 अप्रैल, 2025
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल, 2025
IDBI Recruitment 2025:आईडीबीआई बैंक लिमिटेड भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले IDBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब होमपेज पर “IDBI भर्ती 2025” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां मांगी गई जानकारी, जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरें और खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 4: अब लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें।
स्टेप 5: पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण-पत्र आदि अपलोड करें।
स्टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 7: आवेदन जमा करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
यह भी पढें: India EXIM Bank Recruitment 2025: जल्द करें इंडिया एक्जिम बैंक MT भर्ती के लिए आवेदन, करीब है अंतिम तिथि
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।