Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India EXIM Bank Recruitment 2025: जल्द करें इंडिया एक्जिम बैंक MT भर्ती के लिए आवेदन, करीब है अंतिम तिथि

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 02:44 PM (IST)

    इंडिया एक्जिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी और डिप्टी मैनेजर सहित अन्य पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए परीक्षा का आयोजन अगले महीने मई में किया जा सकता है। हालांकि अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि यह संभावित महीना है इसलिए उन्हें एग्जाम की सटीक डेट की जांच करने के लिए पोर्टल पर विजिट करना चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 है।

    Hero Image
    India EXIM Bank Recruitment 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर कर पाएंगे आवेदन

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया एग्जिम बैंक मैनेजमेंट भर्ती के संबंध में एक अहम सूचना है। आगामी 15 अप्रैल, 2025 को MT सहित अन्य पदों के लिए आवेदन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए, जिन अभ्यर्थियों को इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना है वे फौरन ऐसा कर दें। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट www.eximbankindia.in पर आवेदन पत्र भरना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया एग्जिम बैंक की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 28 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, मैनेजमेंट ट्रेनी के 22, डिप्टी मैनेजर (ग्रेड/स्केल जूनियर मैनेजमेंट I)) के 05 और चीफ मैनेजर ग्रेड/ स्केल मिडिल मैनेजमेंट 1 के पदों पर भर्ती की जाएगी।

     

    India EXIM Bank Recruitment 2025: इंडिया एग्जिम बैंक मैनेजमेंट भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां

    इंडिया एग्जिम बैंक मैनेजमेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत तारीख- 22 मार्च, 2025

    इंडिया एग्जिम बैंक मैनेजमेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2025

    इंडिया एग्जिम बैंक मैनेजमेंट भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का संभावित महीना मई 2025

    India EXIM Bank Recruitment 2025: इंडिया एग्जिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.eximbankindia.in/careers पर जाना होगा।

    स्टेप 2: अब मैनेजमेंट ट्रेनी और अन्य पदों की भर्ती के लिए उपलब्ध आवेदन बटन पर क्लिक करें।

    स्टेप 3: यहां, पंजीकरण संख्या प्राप्त करने हेतु आवश्यक जानकारी भरें।

    स्टेप 4: प्राप्त पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।

    स्टेप 5: लॉग इन करने के बाद निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र भरें।

    स्टेप 6: आवेदन पत्र सबमिट करने पर एक अद्वितीय संख्या उत्पन्न होगी।

    स्टेप 7: भविष्य के संदर्भ के लिए अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

    India EXIM Bank Recruitment 2025: इंडिया एग्जिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए देनी होगी ये फीस 

    इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। हालांकि, आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि आप संबंधित पद के लिए पात्र हैं, या नहीं है। अगर आप पात्र नहीं पाए जाते हैं, तो एक बार जो शुल्क दिया गया है, वह वापस नहीं किया जाएगा। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

    यह भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में वैज्ञानिक सहायक के पदों पर निकली भर्ती, 2 मई से करें आवेदन, ये रही अन्य अहम डिटेल