Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IDBI Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक JAM एवं AAO भर्ती के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी, 15 दिसंबर को आयोजित होगा ऑनलाइन टेस्ट

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 11:33 AM (IST)

    आईडीबीआई बैंक की ओर से JAM एवं AAO भर्ती ऑनलाइन टेस्ट के लिए अधिसूचना जारी कर डेट की घोषणा कर दी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन 15 दिसंबर 2024 को करवाया जायेगा। एग्जामिनेशन के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। भर्ती के माध्यम से कुल 600 पदों पर नियुक्तियां होंगी।

    Hero Image
    IDBI Recruitment 2024 परीक्षा 15 दिसंबर को होगी संपन्न।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक की ओर से असिस्टेंट मैनेजर (JAM) एवं स्पेशलिस्ट- एग्री एसेट ऑफिसर (AAO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर 2024 तक पूर्ण की गई। अब बैंक की ओर से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन टेस्ट (OT) के लिए डेट की घोषणा कर दी है। IDBI की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। परीक्षा मॉर्निंग शिफ्ट में संपन्न करवाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉल लेटर जल्द होंगे जारी

    आईडीबीआई की ओर से नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है कि उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड संबंधी जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी। ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जारी किये जायेंगे। इसके बाद आप एप्लीकेशन नंबर/ रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    एडमिट कार्ड जारी होने की स्टेप्स

    • आईडीबीआई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब नए पोर्टल पर आपको लॉग इन क्रेडेंशिएल दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    चयन प्रक्रिया

    इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन टेस्ट में भाग लेना होगा। इस टेस्ट में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन, पर्सनल इंटरव्यू एवं प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट में भाग लेना होगा। परीक्षा में सवाल लॉजिकल रीजनिंग, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल/ इकोनॉमी/ बैंकिंग अवेयरनेस/ कंप्यूटर/ आईटी पर्सनल नॉलेज (केवल AAO के लिए) विषयों से पूछे जाएंगे। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर अंतिम लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 600 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से Junior Assistant Manager (JAM) के लिए 500 पदों और [Generalist and Specialist - Agri Asset Officer (AAO)] Grade “O” के 100 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- कर्नाटक बैंक में पीओ स्केल-1 पदों पर 10 दिसंबर तक आवेदन का मौका, पात्रता, एप्लीकेशन प्रॉसेस सहित अन्य डिटेल यहां से करें प्राप्त