ICSI CS Topper List: सीएस प्रोफेशनल व एक्जीक्यूटिव टॉपर लिस्ट जारी, छात्राओं ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ओर से सीएस दिसंबर सत्र की परीक्षाएं 21 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024 तक आयोजित की गई थीं। वहीं अब फरवरी में नतीजों का एलान कर दिया गया है। रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है जिसे परीक्षार्थी वेसबाइट पर देख सकते हैं। साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने आज, 25 फरवरी, 2025 को सीएस प्रोफेशनल और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम दिसंबर परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। परिणाम के साथ-साथ परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम भी सामने आ गए हैं, जिसमें छात्राओं ने बाजी मारी है। जारी सूचना के अनुसार, कशिश गुप्ता ने प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस 2017) में टॉप किया है। इसके बाद, दूसरे स्थान पर रुचि एस जैन और दिव्यानी नीलेश Sawana तीसरा स्थान हासिल किया हैं।
इसी तरह, प्रोफेशनल प्रोग्राम न्यू सिलेबस (2022) में यशी धरम मेहता ने टॉप रैंक हासिल की है। इसके बाद पी नितिन THEJA ने दूसरी रैंक हासिल की है। इसके बाद, तीसरी रैंक पर दो गर्ल्स ही रहीं है। इनमें Parivinder कौर और नित्या शेखर शेट्टी के नाम शामिल है।
Executive Programme Topper’s List 2024:एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम सिलेबस 2017 और 22 में इन कैंडिडेट्स ने किया टॉप
जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (सिलेबस 2017) में MUKUNDA एम जी ने टॉप किया है। इसके बाद, रूपाली कुमारी दूसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं,तीसरे नंबर पर VINDHYA KRISHNA कृष्णा चल्ला ने तीसरी रैंक हासिल की। जबकि एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (सिलेबस 2022) में खुशबू KUNWARने पहला स्थान हासिल किया। इसके बाद, बाद दिशा और ज़ारा अब्दुल MABOOD खान ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।
ICSI CS CS Professional and Executive Results 2024: आईसीएसआई सीएसप्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
आईसीएसआई सीएसप्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं। होमपेज पर, आवश्यकतानुसार आईसीएसआई सीएस दिसंबर 2024 प्रोफेशनल या एग्जीक्यूटिव परिणाम लिंक पर क्लिक करें। यहां, लॉग इन करने और सबमिट करने के लिए क्रेडेंशियल दर्ज करें। स्क्रीन पर प्रदर्शित आईसीएसआई सीएस परिणाम देखें। परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास रखें।
प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए अगली परीक्षा 1 जून से 10 जून, 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 26 फरवरी, 2025 से शुरू होंगे। इस सत्र की परीक्षा परिणाम देखने के लिए कैंडिडेट्स संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।