Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICSE Board Exam 2025: आईसीएसई क्लास 10th बोर्ड एग्जाम आज से हो रहे स्टार्ट, यहां से चेक करें गाइडलाइंस

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 08:51 AM (IST)

    CISCE) की ओर से ICSE यानी कि 10th क्लास की परीक्षाएं आज यानी 18 फरवरी से स्टार्ट हो रही हैं। पहला पेपर अंग्रेजी भाषा (इंग्लिश पेपर-1) को होगा। पेपर दे ...और पढ़ें

    Hero Image
    ICSE Board Exam guidelines यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से ICSE यानी कि 10th क्लास के बोर्ड एग्जाम की शुरुआत आज यानी 18 फरवरी 2025 से की जाएगी। ICSE का पहला पेपर अंग्रेजी भाषा (इंग्लिश पेपर-1) का आयोजित किया जायेगा। 18 फरवरी से शुरू होकर 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड की ओर से एग्जाम गाइडलाइंस (ICSE Board Exam Instructions) जारी की जा चुकी हैं। सभी छात्र-छात्राएं किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एग्जाम गाइडलाइंस

    • CISCE की ओर से ICSE Board Exam के लिए गाइडलाइंस नोटिफिकेशन जारी कर दी गई हैं। आप कुछ मुख्य निर्देश यहां से चेक कर सकते हैं -
    • बोर्ड की ओर से छात्रों को को कहा गया है कि वे परीक्षा के लिए निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पूर्व एग्जाम हॉल में बैठ जाएं।
    • पेपर के लिए निर्धारित समय समाप्त होने के बाद ही आपको परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।
    • परीक्षा हॉल में जाने के बाद अगर आपको कोई गलत प्रश्न पत्र मिल जाता है या नक्शा या कोई अन्य स्टेशनरी आपको दी जानी हो तो इसके लिए तुरंत ही परीक्षक को सूचना दें।
    • प्रश्न पत्र में दिए सामान्य दिशा-निर्देश अवश्य पढ़ें और जितने प्रश्नों के उत्तर दिए जाने हैं केवल उन्हें ही हल करें।
    • आपको सलाह दी जाती है कि आप केवल उतने ही प्रश्नों के उत्तर दें जितने प्रश्न पत्र में पूछे गए हैं।
    • मुख्य उत्तर पुस्तिका के ऊपर निर्धारित स्थान पर अपनी विशिष्ट आईडी (विशिष्ट पहचान संख्या), सूचकांक संख्या और विषय लिखें। यह जानकारी प्रत्येक आंसर शीट की के पहले पेज और उपयोग किए गए किसी भी मानचित्र या ग्राफ पेपर पर भी लिखें।
    • प्रत्येक शीट के दोनों ओर लिखें। आंसर शीट के दाएं और बाएं दोनों किनारों पर मार्जिन छोड़ें। प्रश्न के प्रत्येक भाग का उत्तर एक नई पंक्ति से प्रारंभ करें।
    • प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के बाद एक पंक्ति छोड़ें।
    • साफ लिखावट और सही वर्तनी पर विचार किया जाएगा। उत्तर लिखने के लिए काली या नीली स्याही का ही प्रयोग करें। पेंसिल का उपयोग केवल रेखाचित्रों के लिए किया जा सकता है।
    • गणितीय और ड्राइंग के लिए अगर आवश्यकता हो तो रंगीन पेंसिल खुद लाएं और जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग करें।
    • कैलकुलेटर सहित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को परीक्षा हॉल में न लाएं, इन पर पूर्ण रूप से पाबन्दी है।

    एडमिट कार्ड लेकर जाएं साथ

    जो भी छात्र बोर्ड एग्जाम देने जा रहे हैं वे एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं जिससे कि आपका वेरिफिकेशन हो सके। बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। 

    परीक्षा टाइमिंग

    आपको बता दें कि CISCE ICSE Board Exam में प्रश्न पत्र हल करने के लिए विषयों के अनुसार 2 घंटे एवं 3 घंटे का समय दिया जायेगा। पेपर के लिए टाइमिंग सुबह 11 बजे से एवं कुछ पेपरों के लिए सुबह 9 बजे तय की गई है। छात्र विषय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।

    यह भी पढ़ें- Board Exam: बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए फोन और सोशल मीडिया से बना लें दूरी, पास नहीं फटकेगा डिस्ट्रैक्शन