ICMAI CMA Topper List: आईसीएमएआई सीएमए फाउंडेशन परीक्षा में रिया पोद्दार ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट
इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने सीएमए जून फाउंडेशन परीक्षा के रिजल्ट के साथ टॉपर्स के नाम की घोषणा भी कर दी है। अगर आप भी इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के नाम यहां देखें।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने सीएमए जून फाउंडेशन परीक्षा के रिजल्ट 08 जुलाई को जारी कर दिए है। आईसीएमएआई ने रिजल्ट के साथ-साथ परीक्षा में टॉप करने वाले अभ्यर्थियों के नाम की घोषणा भी कर दी है। अगर आप इस परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आप आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स के नाम भी देख सकते हैं। बता दें, इस साल सीएमए जून फाउंडेशन की परीक्षा में हावड़ा की रिया पोद्दार ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करके इस परीक्षा में टॉप किया है। साथ ही सूरत के अक्षत अग्रवाल ने दूसरा स्थान और विशाखापट्टनम के मोहित दास और ब्यावर की भव्या अग्रवाल ने इस परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
रिजल्ट के बाद
आईसीएमएआई की ओर से सीएमए जून फाउंडेशन की परीक्षा 14 जून, 2025 को दो पाली में आयोजित कराई गई थी। पेपर-1 और पेपर-2 परीक्षा सुबह की शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित कराई गई थी, जबकि पेपर-2 और पेपर-3 दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक आयोजित कराई गई थी। बता दें, सीएमए फाउंडेशन परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। इसके अलावा, परीक्षा में सफल अभ्यर्थी उत्तर पुस्तक कॉपी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को यह सुविधा रिजल्ट आने के 21 दिन के बाद प्रदान की जाएगी। साथ ही जो अभ्यर्थियों परीक्षा में प्राप्त अंक से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है, वे उत्तर पुस्तिका के सत्यापन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार उत्तर पुस्तिका सत्यापन के लिए रिजल्ट आने के तीस दिन के भीतर आवेदन कर सकते हैं।
ICMAI CMA Topper List: आईसीएमएआई सीएमए टॉपर्स लिस्ट
आईसीएमएआई सीएमए जून फाउंडेशन की परीक्षा में इन छात्रों ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है।
नाम | शहर |
1. रिया पोद्दार | हावड़ा |
2. अक्षत अग्रवाल | सूरत |
3. मोहित दास | विशाखापट्टनम |
3. भव्या अग्रवाल | ब्यावर |
4. पेनुगोंडा साई राघवेंद्र रेड्डी | गुंटूर |
5. मट्टुपल्ली गायत्री श्राव्या | गुंटूर |
परीक्षा पैटर्न
आईसीएमएआई सीएमए जून फाउंडेशन की परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट पर आयोजित कराई गई थी। परीक्षा में अभ्यर्थियों से प्रत्येक पेपर से 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे।
यह भी पढ़ें: ICMAI CMA June Result: आईसीएमएआई ने जारी किया सीएमए फाउंडडेशन जून का रिजल्ट, हावड़ा की रिया पोद्दार ने किया टॉप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।