ICMAI CMA June Result: आईसीएमएआई ने जारी किया सीएमए फाउंडडेशन जून का रिजल्ट, हावड़ा की रिया पोद्दार ने किया टॉप
आईसीएमएआई ने सीएमए जून 2025 फाउंडेशन परीक्षा के रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स नाम की घोषणा भी कर दी है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो आप आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर स्कोरकार्ड के साथ-साथ टॉपर्स लिस्ट भी चेक कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए यहां देखें पूरी जानकारी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) की ओर से सीएमए जून सत्र परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इंटर और फाइनल परीक्षा में उपस्थित हुए थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। बता दें, आईसीएमएआई सीएमए जून 2025 की परीक्षा में इस बार हावड़ा की रहने वाली रिया पोद्दार ने पहला स्थान प्राप्त किया है।
आईसीएमएआई सीएमए जून 2025 फाउंडेशन की परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार अब सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा, आईसीएमएआई ने सीएमए जून 2025 रिजल्ट के साथ-साथ इस वर्ष परीक्षा में टॉप करने वाले सफल अभ्यर्थियों के नाम की घोषणा भी कर दी है।
सफल होने के लिए इतने अंक जरूरी
इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और सभी विषयों को मिलाकर कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। बता दें, आईसीएमएआई सीएमए जून 2025 फाउंडेशन की परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार अब सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार सीएमए फाउंडेशन 2025 उत्तर पुस्तिकाओं की प्रतियों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
ICMAI ICMAI CMA June Result: ऐसे करें रिजल्ट चेक
आईसीएमएआई सीएमए जून 2025 परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सीएमए जून 2025 परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर "CMA Foundation Result June 2025 Scorecard" लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
- अंत में रिजल्ट देखने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
ICMAI ICMAI CMA June Result: परीक्ष में सफल हुए पांच टॉपर्स के नाम
- रिया पोद्दार
- अक्षत अग्रवाल
- मोहित दास/भव्या अग्रवाल
- पेनुगोंडा साई राघवेंद्र रेड्डी
- मट्टुपल्ली गायत्री श्रव्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।