Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP BEd Counselling 2025 Date: यूपी बीएड काउंसिलिंग के लिए ये हैं अहम डॉक्युमेंट, जल्द कर लें तैयार, शेड्यूल जल्द आने की उम्मीद

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 12:52 PM (IST)

    बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ओर से यूपी बीएड काउंसिलिंग (UP BEd Counselling 2025) के लिए शेड्यूल जल्द ही जारी किया जा सकता है। काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए छात्रों को कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे। ऐसे में अभ्यर्थी अभी से सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लें ताकी प्रवेश लेने के समय आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

    Hero Image
    UP BEd Counselling 2025: शेड्यूल bujhansi.ac.in पर होगा जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी बीएड एंट्रेस एग्जाम 2025 रिजल्ट 16 जून को जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को काउंसिलिंग शेड्यूल जारी होने का इंतजार है ताकी वे जल्द से जल्द बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त कर सकें। रिपोर्ट्स के मुताबिक UP BEd Counselling Date 2025 की घोषणा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी (BU Jhansi) की ओर से जल्द ही की जा सकती है। काउंसिलिंग शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर उपलब्ध होगा। इसके बाद डेट को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार काउंसिलिंग में भाग ले सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

    यूपी बीएड काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट अपलोड करने होंगे और रिपोर्ट करने के समय संस्थान में सभी दस्तावेजों को दिखाना होगा। ऐसे में उम्मीदवार अभी से सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लें ताकि काउंसिलिंग के समय किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित हैं-

    • यूपी बीएड जेईई 2025 स्कोरकार्ड
    • काउंसलिंग कॉल लेटर/ रैंक कार्ड
    • हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन की मार्कशीट और सर्टिफिकेट सहित सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
    • चरित्र प्रमाण पत्र (स्कूल या कॉलेज)।
    • निवास प्रमाण पत्र
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, या कोई अन्य सरकारी आईडी)
    • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
    • आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

    काउंसिलिंग फीस

    यूपी बीएड काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए पहले पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स को 750 रुपये जमा करना होगा। इसके बाद सीट स्वीकृति के लिए शुल्क 5,000 रुपये जमा करना होगा। सीट आवंटित होने के बाद स्टूडेंट को अलॉटेड संस्थान में जाकर अन्य प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। इसके साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करके प्रवेश प्राप्त करना होगा।

    रैंक के अनुसार काउंसिलिंग में ले सकेंगे भाग

    बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग तीन चरणों में पूर्ण होगी। फेज 1 में रैंक 1 से लेकर 75000 प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जायेगा। इसके बाद फेज 2 में 75001 से लेकर आगे की सभी रैंक वाले (END + LEFT OVER) अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में भाग लेकर दाखिला लेना होगा। इसके बाद राउंड 2 में पूल काउंसिलिंग के जरिये स्टूडेंट्स को रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रदान किया जाता है। इसके बाद बची हुई सीटों पर राउंड 3 में कॉलेज/ संस्थानों द्वारा डायरेक्ट प्रवेश प्रदान किया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली जेल वार्डर, PGT समेत अन्य पदों पर आवेदन आज से स्टार्ट, इस तरीके से स्वयं कर सकते हैं अप्लाई