ICMAI CMA Result 2024: घोषित हुए सीएमए इंटरमीडिएट, फाइनल परीक्षा के नतीजे, icmai.in पर करें चेक
आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाएं 10 से 17 दिसंबर 2023 के बीच आयोजित की गईं। परीक्षाएं ऑफ़लाइन आयोजित की गईं थी। वहीं अब आज नतीजे जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट का एलान आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर किया गया है । अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर नतीजों की जांच कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को परीक्षा से जुड़ी जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) की ओर से सीएमए दिसंबर परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। आईसीएमएआई ने आज, 21 फरवरी, 2024 को सीएमए (CMA) इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के परिणाम 2023 आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर कर दिया है। नतीजों के साथ-साथ दोनों पाठ्यक्रमों के लिए टॉपर्स सूची और पास प्रतिशत जारी किया जाएगा।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देखें नतीजे
यह भी पढ़ें - CMA Toppers List: सीएमए इंटर और फाइनल दिसंबर 2023 परीक्षाओं में इन स्टूडेंट्स किया टॉप, देखें 2022 और 2016 की रैंक लिस्ट
इस संबंध में CMA डॉ. आशीष Thatte ने सोशल मीडिया "एक्स" (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया है। इसे कैंडिडेट्स नीचे देख सकते हैं।
All the best #cmaresults All official announcements by the Institute only. @ICMAICMA of course it's tomorrow as declared earlier. #cmaresults is the hashtag we will use for all exam related tweets.
— CMA (Dr) Ashish Thatte (@AshishThatte) February 20, 2024
I suggest you start tweeting today only. Let's be on Twitter trending soo.
ICMAI CMA Result 2024: सीएमए इंटरमीडिएट, फाइनल परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सीएमए इंटरमीडिएट, फाइनल परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाना होगा। अब ICMAI के होमपेज पर छात्र टैब चुनें। स्टूडेंट कनेक्ट पोर्टल पर जाएं। अब आगे दिखाई देने वाले पेज से परीक्षा टैब चुनें। इस बिंदु पर, स्क्रीन पर एक्टिव परिणाम लिंक का चयन करें। अब क्लिक करते ही एक लॉगिन पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहां लॉगिन के लिए अपना पंजीकरण नंबर सहित अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें। स्क्रीन आईसीएआई सीएमए परिणाम प्रदर्शित करेगी। सीएमए 2023 परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसे प्रिंट कर लें।
बता दें कि आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाएं 10 से 17 दिसंबर, 2023 के बीच आयोजित की गईं। परीक्षाएं ऑफ़लाइन आयोजित की गईं थी। वहीं, अब आज नतीजे जारी किए जाएंगे। रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।