ICMAI CMA June 2025 Exam शेड्यूल की हुई घोषणा, 11 जून से शुरू होंगी परीक्षाएं, icmai.in पर देखें टाइमटेबल
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से सीएमए जून इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के परिणाम की घोषणा अगस्त में 11 तारीख को की जाएगी। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। कैंडिडेट्स जरूरी डिटेल्स एंटर करके अपना स्कोर चेक कर सकेंगे। साथ ही प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना चाहिए।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने सीएमए जून सेशन के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार, CMA फाउंडेशन एग्जाम 14 जून को आयोजित किया जाएगा। सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं 11 जून, 2025 से शुरू होंगे। एग्जाम में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर /www.icmai.in पर जाकर पूरा टाइमटेबल चेक कर सकते हैं।
आईसीएमएआई की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, सीएमए 2025 जून फाउंडेशन परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहले सेशन का एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कंडक्ट कराया जाएगा। सेकेंड शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सीएमए फाउंडेशन जून 2025 परीक्षा में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। एग्जाम में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सीएमए फाउंडेशन 2025 जून परिणाम की तारीख 8 जुलाई है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 अप्रैल, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। कैंडिडेट्स इस तारीख तक बिना विलंब शुल्क के फीस जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि बीतने के बाद अभ्यर्थियों को 16 से 22 अप्रैल, 2025 तक लेट फीस के साथ आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इस एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ICMAI CMA June 2025 Exam: ये रहा सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम का शेड्यूल
सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट इंटरमीडिएट और फाइनल ग्रुप की परीक्षाएं 11 जून, 2025 से शुरू होंगी। यह एग्जाम 18 जून, 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। सीएमए फाइनल परीक्षा 2025 सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। सीएमए 2025 जून इंटर परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। सीएमए जून 2025 इंटर और फाइनल परीक्षा भी ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
ICMAI CMA June 2025 Exam: अगस्त में होगी सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा परिणाम की घोषणा
आईसीएमएआई की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, सीएमए इंटर और फाइनल परीक्षा परिणाम की घोषणा अगस्त में की जाएगी। यह नतीजे 11 तारीख को आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज होंगे। नतीजे पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाएंगे। परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।