Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन कोस्ट गार्ड CGEPT-01/2024 के लिए एग्जाम सिटी एवं डेट्स घोषित, लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज कर चेक करें डिटेल

    इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक (जनरल ड्यूटी) नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक भर्ती 2023 बैच CGEPT-01/2024 के लिए एग्जाम सिटी एवं एवं एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी गयी है। अभ्यर्थी इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड एग्जाम से 72 घंटे पहले यानी कि तीन दिन पहले जारी किये जायेंगे।

    By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Wed, 22 Nov 2023 08:39 PM (IST)
    Hero Image
    ICG Recruitment 2023 के लिए एग्जाम डेट की जानकारी एवं सिटी स्लिप यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक (जनरल ड्यूटी), नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक भर्ती 2023 में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए बड़ी खबर है। भारतीय कोस्ट गार्ड की ऑफ से इस भर्ती के लिए एग्जाम डेट्स एवं परीक्षा शहर की घोषणा कर दी गयी है। एग्जाम सिटी एवं एग्जाम डेट की जानकारी सभी आवेदनकर्ताओं के लॉग इन में उपलब्ध करवाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इसकी जानकारी इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं।

    Indian Coast Guard Recruitment 2023: इस तरीके से डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप एवं एग्जाम डेट्स

    • एग्जाम डेट्स एवं एग्जाम सिटी स्लिप की जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर Exam Date and name of Exam City for ICG (CGEPT) - 01/2024 के आगे क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें।
    • अब एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको ईमेल आईडी, पासवर्ड एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद स्क्रीन पर आपकी परीक्षा तिथि एवं एग्जाम सिटी की जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी।
    • अब आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

    Exam Date and name of Exam City for ICG (CGEPT) - 01/2024 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    ICG Recruitment 2023: एग्जाम से 72 घंटे पहले उपलब्ध होंगे एडमिट कार्ड

    इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एग्जाम से 72 घंटे पूर्व यानी कि 3 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

    अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- UPSC ESE Final Result OUT: इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से डाउनलोड करें पीडीएफ