Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC ESE Final Result OUT: इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से डाउनलोड करें पीडीएफ

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 06:49 PM (IST)

    यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से Engineering Services (Main) Examination 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया गया है। अभ्यर्थी रिजल्ट की जांच आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं। पीडीएफ में अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर दर्ज हैं।

    Hero Image
    UPSC ESE Final Result 2023 यहां से कर सकते हैं चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन 2023 का फाइनल रिजल्ट (UPSC ESE Final Result 2023) घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किया गया है। इस पीडीएफ में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर एवं नाम दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थी अपने रिजल्ट की जांच ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं।

    UPSC ESE Final Result 2023 Declared: रिजल्ट की जांच करने के मुख्य बिंदु

    • यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन 2023 फाइनल रिजल्ट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर।
    • वेबसाइट के होम पेज पर What's New सेक्शन में जाकर "Final Result: Engineering Services (Main) Examination, 2023" लिंक पर क्लिक करना है।
    • अब एक नए पेज पर आपको पीडीएफ का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
    • इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं।
    • अब आप इसमें अपना नाम और रोल चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम और रोल नंबर इस लिस्ट में दर्ज है केवल वे उम्मीदवार ही अपॉइंटमेंट पाने के हकदार होंगे।

    Final Result: Engineering Services (Main) Examination, 2023 Direct Link

    UPSC ESE Final Result 2023: टोटल 401 अभ्यर्थी हुए हैं सफल

    फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद इसमें कुल 401 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। इसमें से सिविल इंजीनियरिंग में 178, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 46, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 64 और इलेक्ट्रॉनिक एवं टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में कुल 113 उम्मीदवारों को चयन किया गया है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- SAIL Recruitment 2023: सेल में ऑपरेटर एवं अटेंडेंट के पदों पर निकली भर्ती, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई