Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ICAI Final, Inter November 2022 Results: सीए फाइनल में हर्ष और इंटर में दीक्षा ने किया टॉप, देंखे पूरी लिस्ट

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 10:24 AM (IST)

    ICAI Final Inter November 2022 Results इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (The Institute of Chartered Accountants of India ICAI) ) ने सीए फाइनल और इंटरमीडिएट नवंबर परीक्षाओं के नतीजों के साथ टॉपर सूची भी घोषित कर दी है।

    Hero Image
    आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट और फाइनल नवंबर परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो गए हैं।

     एजुकेशन डेस्क। ICAI Final, Inter November 2022 Results: आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट और फाइनल नवंबर परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो गए हैं। नवंबर सेशन के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) फाइनल परिणाम में हर्ष चौधरी ने टॉप किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (The Institute of Chartered Accountants of India, ICAI) ) ने आज, 10 जनवरी, 2023 को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) फाइनल और इंटरमीडिएट नवंबर 2022 परीक्षाओं के नतीजे घोषित आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जारी किए हैं। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे, वे पोर्टल पर जाकर इन नतीजों की जांच कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने स्कोर की जांच करने के लिए अपने रोल नंबर के साथ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं सीए फाइनल परीक्षा के टॉपर और स्कोर

    सीए फाइनल नवंबर परीक्षा में पहले स्थान पर हर्ष चौधरी हैं, जिन्होंने 618 अंक हासिल किए हैं। वहीं सेकेंड पोजिशीन पर Ramyashree रहीं हैं, इन्होंने 617 अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा तीसरे स्थान पर मानसी अग्रवाल रही हैं, इन्होंने सीए इंटर की परीक्षा में 615 अंक हासिल किए हैं।

    यह भी पढ़ें - CA Final Topper 2022: दिल्ली के हर्ष चौधरी ने 618 (77.25 फीसदी) अंकों के साथ बनें सीए फाइनल टॉपर (AIR 1)

    ये हैं सीए इंटर परीक्षा के टॉपर और उनके स्कोर

    सीए इंटर नवंबर परीक्षा में पहले स्थान पर दीक्षा गोयल रही हैं। दीक्षा ने 693 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं सेकेंड पोजीशन पर तुलिका जैन और सक्षम जैन रहे हैं। दोनों ने 677 और 672 अंक हासिल किए हैं।

    इन तिथियों में हुई थी परीक्षा  

    बता दें कि इस वर्ष, परीक्षाएं ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थीं। ग्रुप I के लिए CA फाइनल परीक्षा 1 से 7 नवंबर, 2022 के बीच आयोजित की गई थी, जबकि ग्रुप B के लिए परीक्षा 10 से 16 नवंबर, 2022 तक आयोजित की गई थी। ग्रुप 1 के लिए इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित की गई थी, जबकि ग्रुप II के लिए 11 नवंबर से 17 नवंबर तक परीक्षा आयोजित किए गए थे।