Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICAI CA Toppers List 2025: सीए इंटर एग्जाम में दीपांशी ने हासिल की AIR 1 रैंक, ये रही फुल लिस्ट

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 03:25 PM (IST)

    सीए इंटरमीडिएट जनवरी सेशन की परीक्षा में दीपांशी अग्रवाल ने टॉप किया है। दीपांशी हैदराबाद शहर से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने 600 में से 521 नंबर हासिल किए हैं। इसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर लड़कों ने कब्जा जमाया है। इंटरमीडिएट परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 14.05% दर्ज किया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    ICAI CA Toppers List 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें नतीजे

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आईसीएआई की ओर से सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट जनवरी सेशन परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। नतीजे जारी होने के साथ-साथ टॉपर्स लिस्ट भी रिलीज हो गई है। इसके मुताबिक, इंटर एग्जाम में हैदराबाद की दीपांशी अग्रवाल ने टॉप किया है। दीपांशी ने 600 में से 521 अंक हासिल किए हैं। इसके बाद, दूसरे स्थान Thota Somanadh Seshadri नायडू रहे हैं, जिन्होंने परीक्षा में 600 में 516 अंक हासिल किए हैं। तीसरी पोजीशिन पर सार्थक अग्रवाल रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICAI CA Inter Topper List 2025: ये रही सीए इंटरमीडिएट टॉपर्स की पूरी लिस्ट

    रैंक 1:

    दीपांशी अग्रवाल

    शहर: हैदराबाद

    अंक: 600 में से 521

    प्रतिशत: 86.83 प्रतिशत

    रैंक 2:

    Thota Somanadh Seshadri नायडू

    शहर: विजयवाड़ा

    अंक: 600 में से 516

    प्रतिशत: 86 प्रतिशत

    रैंक 3:

    सार्थक अग्रवाल

    शहर: हाथरस

    अंक: 600 में से 515

    प्रतिशत: 85.83 प्रतिशत

    ICAI CA Inter Toppers List 2025: ये हैं सीए फाउंडेशन और इंटर रिजल्ट से जुड़े कुछ अहम बिंदु 

    सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 14.05% रहा है

    - ग्रुप 1 में कुल 1,08,187 उम्मीदवारों में से 15,332 पास हुए है। पास प्रतिशत 14.17% रहा।

    -ग्रुप 2 में कुल 80,368 परीक्षार्थियों में से 17,813 सफल हुए हैं। पास प्रतिशत 22.16% रहा है।

    - दोनों ग्रुप में कुल 48,261 उम्मीदवारों में से 6,781 पास हुए हैं। पास प्रतिशत 14.05% रहा है।

    -आईसीएआई सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 परीक्षा में 21.52% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।

    ICAI CA Inter and Foundation Result 2025: इन 5 स्टेप्स में आसानी से देखें सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन एग्जाम रिजल्ट 

    स्टेप- 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।

    स्टेप- 2: यहां होमपेज पर उपलब्ध ICAI CA इंटर, या फाउंडेशन रिजल्ट' के लिंक पर क्लिक करें।

    स्टेप- 3: आपको लॉगिन पेज पर भेज दिया जाएगा।

    स्टेप- 4: अपनी आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें।

    स्टेप- 5: आपको अपने परिणाम मिल जाएंगे।

    स्टेप- 5: अब नतीजे चेक करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    ICAI CA Foundation and Inter Exam Result Date 2025: इन तारीखों में हुई थीं सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं

    सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 की परीक्षाएं 12, 14, 16 और 18 जनवरी को आयोजित की गई थीं। वहीं, आईसीएआई सीए इंटर जनवरी 2025 की परीक्षाएं 11, 13, 15, 17 और 19 जनवरी को हुईं थीं। अब परिणाम जारी कर दिए गए है। इसके मुताबिक, आईसीएआई सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 परीक्षा में 21.52% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। वहीं, सीए इंटर का पास प्रतिशत 14.17% दर्ज किया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: ICAI CA Result January 2025: जारी हुआ सीए फाउंडेशन और इंटर परीक्षा परिणाम, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक