ICAI CA Result January 2025: जारी हुआ सीए फाउंडेशन और इंटर परीक्षा परिणाम, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
सीए फाउंडेशन और इंटर परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी गई है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए गए हैं। सीए इंटर जनवरी 2025 ग्रुप 2 परीक्षा के लिए कुल 80368 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। परीक्षा में कुल 17 813 उम्मीदवार परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। इस तरह से ग्रुप 2 का उत्तीर्ण प्रतिशत 22.16% रहा है। अधिक जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीए इंटर और फाउंडेशन परीक्षा के नतीजों का इंतजार आज खत्म हो गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से, आज, 4 मार्च को सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट जनवरी सेशन परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। आईसीएआई सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 परीक्षा में 21.52% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। वहीं, सीए इंटर का पास प्रतिशत 14.17% दर्ज किया गया है।नतीजे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर रिलीज किए गए हैं। परीक्षार्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे।
आईसीएआई की ओर से सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 की परीक्षाएं 12, 14, 16 और 18 जनवरी को और आईसीएआई सीए इंटर जनवरी 2025 की परीक्षाएं 11, 13, 15, 17 और 19 जनवरी को आयोजित की गईं थी। वहीं अब परीक्षार्थी नतीजों की राह देख रहे हैं, जो कि आज जारी किए जा सकते हैं। रिजल्ट के साथ ही सीए फाउंडेशन और सीए इंटर के पास प्रतिशत, मेरिट लिस्ट और टॉपर्स की सूची भी जारी की जाएगी। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से परिणाम देख सकते हैं।
How to check CA Inter, Foundation Results 2025: सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाना होगा। अब, उम्मीदवारों को यहां “इंटर” और “फाउंडेशन” के लिए अलग-अलग लिंक मिलेंगे।उस परीक्षा लिंक पर क्लिक करें, जिसे आप चेक करना चाहते हैं। आपको आईसीएआई सीए परिणाम लॉगिन पोर्टल पर निर्देशित किया जाएगा। यहां, दाईं ओर दिए गए बॉक्स में अपना लॉगिन विवरण और कैप्चा कोड दर्ज करें। “सबमिट” बटन पर क्लिक करें। आपका सीए जनवरी 2025 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। सभी डिटेल्स की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
CA Inter, Foundation Results Date and Time 2025: सितंबर सेशन 2024 के लिए ऐसा रहा था रिजल्ट
सीए इंटर सितंबर परीक्षा 2024 के रिजल्ट पर गौर करें तो ग्रुप 1 के लिए परीक्षा पास प्रतिशत 15.17 फीसदी से अधिक रहा था। ग्रुप 2 का पास परसंटेज 15.99 दर्ज किया गया था। वहीं, दोनों ग्रुप में महज 5.66 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।