Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICAI CA Result 2025: इस दिन होगी सीए इंटर और फाउंडेशन परीक्षा परिणाम की घोषणा, चेक कर लें डेट

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 10:20 AM (IST)

    आईसीएआई की ओर से सीए इंटर और फाउंडेशन परीक्षा परिणाम को लेकर जारी तिथि फिलहाल संभावित है और इसका मतलब यह है कि बदलाव हो सकता है। इसलिए परीक्षार्थियों को वेबसाइट पर नजर बनाएं रखने की जरूरत है। वहीं रिजल्ट जारी होते ही परीक्षार्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके नतीजों की जांच कर पाएंगे। परीक्षा परिणाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    ICAI CA Result 2025: आधिकारिक वेसबाइट पर जारी होंगे सीए इंटर और फाउंडेशन परीक्षा परिणाम

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए इंटर और फाउंडेशन जनवरी 2025 परिणाम तिथि की घोषणा कर दी है। आईसीएआई जनवरी सत्र के लिए परिणाम आगामी 4 मार्च, 2025 को जारी हो सकते हैं। नतीजे जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालना होगा। इसके बाद, परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। नतीजों के साथ-साथ आईसीएआई टॉपर्स की सूची और पास प्रतिशत भी जारी करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीएआई ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है। इसके मुताबिक, जनवरी 2025 में हुई चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम 4 मार्च 2025, मंगलवार को जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवार इन्हें पोर्टल पर देख सकते हैं।

    ICAI CA Intermediate and Foundation Exam Results 2025: इन तारीखों में आयोजित हुई थी परीक्षा 

    सीए फाउंडेशन जनवरी 2025 की परीक्षाएं 12, 14, 16 और 18 जनवरी को आयोजित की गईं थी। सीए इंटर की परीक्षाएं 11 से 21 जनवरी तक हुईं थी। वहीं, अब नतीजों का एलान किया जा रहा है। परीक्षार्थी परिणाम जारी होने के बाद, नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी परिणाम देख सकते हैं। 

    ICAI CA Result 2025: आईसीएआई सीए फाउंडेशन और जनवरी परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टैप्स 

    सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाना होगा। अब, होमपेज पर 'आईसीएआई सीए जनवरी 2025 परिणाम' पर क्लिक करें। यहां, अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करें, फिर सबमिट पर क्लिक करें। आपका सीए इंटर या सीए फाउंडेशन परिणाम प्रदर्शित होगा। अपना परिणाम जांचें, इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।

     सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल मई सेशन 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी कि 1 मार्च, 2025 से शुरू होगी। आईसीएआई मार्च-अप्रैल में सीए इंटर और फाइनल के लिए एक मॉक टेस्ट सीरीज का आयोजन । परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स को तैयारी के लिए मॉक टेस्ट देना में शामिल होना चाहिए।इसके अलावा, हाल ही में सीएस प्रोफेशनल व एक्जीक्यूटिव रिजल्ट की घोषणा भी की गई थी। नतीजों के साथ-साथ टॉपर्स की सूची भी रिलीज की गई थी। इसके मुताबिक, कशिश गुप्ता ने प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस 2017) में टॉप किया था। दूसरे स्थान पर रुचि एस जैन और दिव्यानी नीलेश Sawana तीसरा स्थान पर रहीं थीं। 

    यह भी पढ़ें: ICSI CS Topper List: सीएस प्रोफेशनल व एक्जीक्यूटिव टॉपर लिस्ट जारी, छात्राओं ने किया बेहतरीन प्रदर्शन