Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICAI CA September 2025 Exam Date: सीए फाइनल, फाउंडेशन एवं इंटर सितंबर एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी, इन डेट्स में होगी परीक्षा

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 04:30 PM (IST)

    आईसीएआई की ओर से फाइनल इंटर एवं फाउंडेशन सितंबर 2025 एग्जाम के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक सितंबर सेशन के लिए एग्जाम 3 से 22 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जायेगा। आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू की जाएगी। बिना लेट फीस के 18 जुलाई एवं लेट फीस के साथ 21 जुलाई तक फॉर्म भरा जा सकेगा।

    Hero Image
    ICAI CA September 2025 एग्जाम शेड्यूल यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीए फाइनल इंटर और सीए फाउंडेशन कोर्सेस की तैयारियों में लगे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से सितंबर 2025 सेशन में होने वाली परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आईसीएआई की ओर से परीक्षा तिथियों की जानकारी नोटिफिकेशन जारी ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक कोर्स के अनुसार परीक्षा 3 से लेकर 22 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डेट्स में होगा एग्जाम

    आईसीएआई की ओर से फाउंडेशन कोर्स ग्रुप 1 के लिए परीक्षा का आयोजन 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025 को किया जायेगा, ग्रुप 2 के लिए एग्जाम 10, 12, 14 सितंबर 2025 को करवाया जायेगा। इंटरमीडिएट कोर्स एग्जाम ग्रुप-I के लिए परीक्षा 4, 7 और 9 सितंबर 2025 और ग्रुप- II के लिए 11, 13 और 15 सितंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। इन सबके अतिरिक्त फाउंडेशन कोर्स एग्जामिनेशन का आयोजन 16, 18, 20 एवं 22 सितंबर 2025 को होगा।

    आवेदन तिथियां

    • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि: 5 जुलाई 2025
    • बिना लेट फीस के फॉर्म भरने की लास्ट डेट: 18 जुलाई 2025
    • लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि: 21 जुलाई 2025
    • करेक्शन तिथि/ एग्जाम सिटी चेंज करने की डेट्स: 22 से 24 जुलाई 2025

    ICAI CA September 2025 Exam schedule Notification

    एग्जाम के लिए टाइमिंग

    सीए इंटरमीडिएट के सभी पेपर्स का आयोजन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। पेपर हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा सीए फाउंडेशन पेपर 1 एवं पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक किया जायेगा। सीए फाउंडेशन पेपर 3 और 4 का आयोजन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा। पेपर 3 और 4 दो घंटों का होगा। इसके अलावा फाइनल एग्जामिनेशन पेपर 1 से लेकर 5 तक 2 से 5 बजे तक आयोजित होगा यानी कि पेपर हल करने के लिए 3 घंटे दिए जायेंगे। पेपर 6 का आयोजन अपरान्ह 2 से शाम 6 बजे तक होगा यानी प्रश्न पत्र हल करने के लिए 4 घंटे दिए जायेंगे। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- BPSC 71th Notification 2025: बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन कल से होंगे स्टार्ट, 1250 पदों पर होगी भर्ती

    comedy show banner
    comedy show banner