ICAI CA Result 2025: कल जारी होगा सीए मई सत्र परीक्षा का रिजल्ट, यहां icai.nic.in से कर सकेंगे चेक
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से कल 6 जुलाई को सीए फाइनल इंटरमीडिएट और फाउंडेशन मई 2025 सत्र की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। अगर आप बी इन परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे तो आप आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन मई 2025 सत्र की परीक्षाओं का रिजल्ट 6 जुलाई को जारी किया जाएगा। जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे कल आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और रोल नंबर को दर्ज करना होगा।
आईसीएआई की ओर से सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन की परीक्षा 6 जून को अलग-अलग समय पर जारी किए जाएंगे। सीए इंटर और फाइनल के रिजल्ट दोपहर 2 बजे और फाउंडेशन का रिजल्ट शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा।
पास होने के लिए इतने अंक जरूरी
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के अनुसार इस परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके अलावा, इस परीक्षा में उन्हीं उम्मीदवारों को सफल माना जाएगा, जो सभी विषयों को मिलाकर परीक्षा में कुल 50 प्रतिशत प्राप्त करेंगे।
ICAI CA Result 2025: ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
सीए का रिजल्ट चेक करने लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर मई सत्र 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर स्कोर कार्ड ओपन हो जाएगा।
- अंत में रिजल्ट देखने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन हुए थी परीक्षा
आईसीएआई की ओर से मई सत्र 2025 की परीक्षा 2 मई से लेकर 14 मई के बीच आयोजित कराई गई थी।
- सीए इंटरमीडिएट ग्रुप की परीक्षा 3, 5, 7 मई और इंटरमीडिएट ग्रुप-2 की परीक्षा 9, 11, 14 मई को आयोजित कराई गई थीं।
- सीए फाइनल ग्रुप-1 की परीक्षा 2, 4, 6 मई और फाइनल ग्रुप-2 की परीक्षाएं 8, 10, 13 मई को आयोजित कराई गई थीं।
- सीए फाउंडेशन की परीक्षा 15, 17, 19 और 21 मई को आयोजित कराई गई थीं।
यह भी पढ़ें: BPSC 71st CCE: बीपीएससी ने किया प्रीलिम्स परीक्षा में बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।