Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 71st CCE: बीपीएससी ने किया प्रीलिम्स परीक्षा में बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा

    बीपीएससी ने 71वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। नई परीक्षा तिथि के मुताबित अब यह परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी। अगर आप भी BPSC 71st CCE परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Sat, 05 Jul 2025 02:03 PM (IST)
    Hero Image
    BPSC 71st CCE: यहां देखें पूरी जानकारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 71वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। बीपीएससी की आधकारिक अधिसूचना के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षाओं को 13 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। बता दें, नई परीक्षा तिथि के मुताबिक 10 सितंबर, 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा को 13 सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 10 सितंबर की जगह 13 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी। ऐसे में जो अभ्यर्थी BPSC 71st CCE परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। यह संशोधन अपरिहार्य कारणों के चलते किया गया है। आप परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in भी विजिट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीपीएससी की संशोधित नोटिफिकेशन के तहत सहायक शाखा प्रदाधिकारी की परीक्षा पहले 13 सितंबर को आयोजित करवाई जानी थी, लेकिन अब यह परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त, हाल ही में बीपीएससी की ओर से 71वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए 34 पदों में बढ़ोतरी की गई थी, जिसके मुताबिक अब बीपीएससी की ओर से कुल 1,298 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

    BPSC 71st CCE प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न

    प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य अध्ययन विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें उम्मीदवारों से 150 अंकों के बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रांरभिक में परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्नक अंकन का भी प्रावधान है। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: BPSC LDC Recruitment 2025: बीपीएससी ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल, 20 सितंबर को होगी परीक्षा