Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICAI CA January Exam 2025: आईसीएआई ने सीए जनवरी सेशन एग्जाम के लिए जारी किया शेड्यूल, इन डेट्स में आयोजित होंगी परीक्षाएं

    Updated: Fri, 20 Sep 2024 04:42 PM (IST)

    सीए इंटरमीडिएट कोर्स और फाउंडेशन कोर्स एग्जामिनेशन जनवरी 2025 के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। नोटिफिकेशन में दी गई जानकरी के मुताबिक फाउंडेशन कोर्स के लिए परीक्षा 12 से 18 जनवरी के बीच एवं इंटरमीडिएट कोर्स एग्जाम ग्रुप I एवं II के लिए परीक्षा 11 से 21 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 10 नवंबर से शुरू होंगे।

    Hero Image
    ICAI CA January Exam 2025 डेट्स की पूरी जानकारी यहां से करें प्राप्त।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से इंटरमीडिएट कोर्स एग्जामिनेशन और फाउंडेशन कोर्स एग्जामिनेशन जनवरी 2025 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा तिथियों की जानकारी आईसीआई की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षाओं का आयोजन 11 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक देश एवं विदेश में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डेट्स में होगा एग्जाम

    आईसीएआई की ओर से फाउंडेशन कोर्स के लिए परीक्षा का आयोजन 12, 14, 16 और 18 जनवरी 2025 को किया जायेगा। इसके अलावा इंटरमीडिएट कोर्स एग्जाम ग्रुप-I के लिए परीक्षा 11, 13 और 15 जनवरी 2025 तक और ग्रुप- II के लिए 17, 19 और 21 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा।

    परीक्षा के लिए शिफ्ट टाइमिंग

    सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। सीए फाउंडेशन पेपर 1 एवं पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक किया जायेगा वहीं सीए फाउंडेशन पेपर 3 और 4 का आयोजन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा।

    ICAI CA January Exam 2025 schedule PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    इन डेट्स में कर सकेंगे आवेदन

    सीए इंटरमीडिएट एवं फाउंडेशन जनवरी 2025 कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2024 से शुरू की जाएगी जो बिना लेट फीस के 23 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी। इसके बाद अभ्यर्थी 26 नवंबर तक लेट फीस जमा करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर पाएंगे। एप्लीकेशन फॉर्म किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उसमें 27 से 29 नवंबर 2024 के बीच संशोधन किया जा सकेगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Exim Bank Recruitment 2024: एग्जिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, 7 अक्टूबर तक आवेदन का मौका