ICAI CA January Admit Card 2025: सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड
पहले सीए फाउंडेशन परीक्षा 14 जनवरी 2025 को भी आयोजित होनी थी लेकिन बाद में संस्थान ने इस तारीख पर मकर संक्राति और पोंगल का त्योहार को देखते हुए इस तिथि में बदलाव कर दिया था। साथ ही नई परीक्षा की डेट्स 12 16 18 ओर 20 जनवरी 2025 निर्धारित की गई थी। इस बारे में ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही एग्जाम के लिए प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र एक अनिवार्य दस्तावेज है। इसके बिना किसी भी कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षाएं जनवरी में आयोजित की जाएंगी। फाउंडेशन एग्जाम 12, 16, 18 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। ICAI CA इंटरमीडिएट परीक्षा ग्रुप I के लिए 11, 13, 15 जनवरी और ग्रुप II के लिए, 17, 19 और 21 Jan, 2025 को आयोजित की जाएगी।
ICAI CA Foundation and Intermediate Examination 2025: ये है परीक्षा का समय
फाउंडेशन के लिए पेपर I और II दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कंडक्ट कराया जाएगा, जबकि पेपर 3 और 4 दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित किया जाएगा। इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम के लिए सभी दिनों में और सभी पेपर के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
ICAI CA Foundation And Intermediate Exam Admit Card 20024: सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड
आईसीएआई सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट ग्रुप परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाना होगा। अब, यहां होम पेज पर उपलब्ध फाउंडेशन, इंटर पाठ्यक्रमों के लिए आईसीएआई सीए जनवरी एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा। एडमिट कार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
बता दें कि एडमिट कार्ड जारी होने से पहले आईसीएआई की ओर से सीए फाइनल परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं। इस परीक्षा में दो कैंडिडेट्स ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है। वहीं, तीसरे और चौथे नंबर पर छात्राएं रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।