Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CA Final Toppers Nov 2024: सीए फाइनल परीक्षा में Heramb Maheshwari और Rishab Ostwal ने हासिल की AIR 1 रैंक

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 09:44 AM (IST)

    आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा परिणाम स्कोर कार्ड में उम्मीदवार का नाम उम्मीदवार का रोल नंबर परीक्षा का नाम (इंटरमीडिएट या फाइनल) विषयवार अंक प्राप्त किये गये कुल प्राप्त अंक और पास स्थिति सहित अन्य डिटेल्स शामिल होती है। बता दें कि सीए फाइनल परीक्षा परिणाम के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए गए हैं जिसे अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    CA Final Toppers Nov 2024: ऋषभ ओस्तवाल ने हासिल की है AIR 1 रैंक

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने नवंबर 2024 सेशन के लिए सीए फाइनल परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। आईसीएआई ने रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर सूची भी रिलीज कर दी गई है। परीक्षा में दो कैंडिडेट्स Heramb माहेश्वरी और ऋषभ ओस्तवाल आर ने परीक्षा में टॉप किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों टॉपर्स के नंबर की बात करें तो Heramb ने परीक्षा में कुल 508 अंक हासिल किए हैं, इनका पास प्रतिशत 84.67 फीसदी रहा है। साथ ही ऋषभ ओस्तवाल ने भी समान अंक ही प्राप्त करें और उनका पास परसेंटज 84 रहा है। इसके बाद तीसरे नंबर पर रिया कुंजनकुमार शाह ने परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है। रिया ने एग्जाम में 501 अंक हासिल किए हैं और उनका पास प्रतिशत 83. 50 रहा है। इसके साथ किंजल अजमेरा ने इस एग्जाम में चौथे नंबर पर रही हैं। उन्होंने परीक्षा में 493 अंक हासिल किए हैं। इस तरह से किंजल का पास परसेंटज 82.17 फीसदी रहा है।

    ICAI CA November 2024 Final Exam Toppers List: ये रही सीए फाइनल परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट

    हेरंब महेश्वरी-84.67%

    ऋषभ ओस्तवाल आर- 84.67%

    रिया कुंजनकुमार शाह- 83. 50 %

    किंजल अजमेरा- 82.17

    ICAI CA November 2024 Final Exam Result 2024: सीए फाइनल एग्जाम में कुल 11,500 ने परीक्षा में हासिल की सफलता

    3 से 7 नवंबर तक आयोजित सीए फाइनल नवंबर 2024 ग्रुप 1 परीक्षा में 16.8% उम्मीदवार सफल हुए, जबकि 9, 11 और 13 नवंबर को आयोजित ग्रुप 2 का पास प्रतिशत 21.36% रहा है। आईसीएआई द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सभी ग्रुप में कुल 11,500 उम्मीदवार चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में सफलता हासिल की है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। 

    ICAI CA November 2024 Final Exam Result 2024: सीए फाइनल परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स 

    आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षाओं के परिणाम की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट: icai.org पर जाना होगा। अब, यहां “सीए फाइनल रिजल्ट नवंबर 2024” लिंक पर क्लिक करें। यहां, अपना लॉगिन विवरण जैसे रोल नंबर, पिन या पंजीकरण नंबर दर्ज करें। अपना परिणाम देखने के लिए "सबमिट" पर क्लिक करें। अब यहां रिजल्ट और टॉपर्स की सूची और रैंक का विवरण आपके परिणाम के साथ प्रदर्शित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: CA Final Result 2024: घोषित हुए सीए फाइनल परीक्षा के नतीजे, icai.nic.in पर करें चेक