Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS SO Admit Card 2025: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम एडमिट कार्ड कभी भी हो सकते हैं जारी, परीक्षा 30 अगस्त को

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 01:07 PM (IST)

    आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 30 अगस्त 2025 को प्रस्तावित है जिसके लिए एडमिट कार्ड कभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर पाएंगे डाक या अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होंगे।

    Hero Image
    IBPS SO Admit Card 2025 यहां से कर सकेंगे डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा राष्ट्रीय बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 30 अगस्त 2025 को करवाया जायेगा। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था उनको अब एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है जो कभी भी खत्म हो सकता है। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी किये जायेंगे जहां से अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक डिटेल

    आईबीपीएस एसओ प्रीलिम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदनकर्ताओं को रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।

    कैसे डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड

    • आईबीपीएस एसओ एडमिट कार्ड जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर एवं पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
    • इसके बाद आपका कॉल लेटर स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

    प्रीलिम एग्जाम पैटर्न

    आईबीपीएस एसओ भर्ती प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए पूर्णांक 125 निर्धारित है। प्रश्न पत्र का हिंदी एवं अंग्रेजी रहेगा। पेपर हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। प्रश्न पत्र में सवाल इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस विथ स्पेशल रिफरेंस टू बैंकिंग इंडस्ट्री/ क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (पदानुसार) पूछे जायेंगे।

    जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लें उनको मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा। मुख्य परीक्षा में निर्धारित कटऑफ प्रपात करने वाले अभ्यर्थियों को अंत में इंटरव्यू में शामिल होना होगा। सभी चरणों के बाद फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी और अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से देशभर की विभिन्न सरकारी बैंकों में 1007 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। भर्ती आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर, एचआर/ पर्सनल ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर पदों पर होगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली हाई कोर्ट में अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 26 अगस्त से होंगे स्टार्ट