Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS RRB 2025: आईबीपीएस क्लर्क, पीओ फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन, कल तक रहेगा त्रुटि-सुधार का मौका

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 05:46 PM (IST)

    आईबीपीएस की ओर से ऑफिसर (Scale-I II III) और ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) भर्ती में फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो आज ओपन कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों से फॉर्म भरने में गलती हो गई है वे कल यानी 7 अक्टूबर तक फॉर्म में त्रुटि सुधार कर सकते हैं।

    Hero Image
    IBPS RRB 2025: आईबीपीएस क्लर्क, पीओ फॉर्म में आज से कर सकते हैं सुधार।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आईबीपीएस पीओ, क्लर्क भर्ती 2025 में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले ऐसे उम्मीदवार जिनसे एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय गलती हो गई है उनके लिए बड़ी खबर है। आईबीपीएस की ओर से आज यानी 6 अक्टूबर से करेक्शन विंडो ऑनलाइन माध्यम से इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) कीऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर एक्टिव कर दी गई है। अभ्यर्थी कल यानी 7 अक्टूबर तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि फॉर्म में करेक्शन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना देना होगा करेक्शन चार्ज

    आईबीपीएस की ओर से साझा की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।

    इन स्टेप्स से कर सकते हैं फॉर्म में सुधार

    • आईबीपीएस क्लर्क पीओ भर्ती फॉर्म में करेक्शन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट ibps.in पर जाना होगा।
    • होम पेज पर Officers (Scale-I, II & III) under RRBs (CRP-RRBs-XIV) से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा
    • इसके बाद नए पेज पर आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।
    • अब जिस फील्ड में करेक्शन करना है उसमें सुधार कर लें।
    • अब निर्धारित शुल्क जमा कर दें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
    • अंत में फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    IBPS RRB 2025 Correction Window

    इन फील्ड्स में नहीं किया जा सकेगा करेक्शन

    नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक मूल आवेदन में उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत 'नाम', 'ईमेल आईडी', 'मोबाइल नंबर', रिक्ति में 'राज्य/ संघ राज्य क्षेत्र', पत्राचार पते में 'राज्य/ संघ राज्य क्षेत्र' और 'स्थायी पता', 'पद' और 'राष्ट्रीयता' फील्ड में दिए गए डाटा में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

    एक से अधिक बार रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थी लेटेस्ट फॉर्म में कर सकेंगे सुधार

    ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने भर्ती में शामिल होने के लिए एक से अधिक बार रजिस्ट्रेशन/ आवेदन किया है वे केवल लेटेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म को संपादित करें।

    एग्जाम डेट

    आईबीपीएस की ओर से जारी ब्रोशर के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रिलिमिनरी एग्जाम का आयोजन नवंबर/ दिसंबर 2025 माह में करवाया जायेगा जिसके लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जायेंगे। जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे वे मुख्य परीक्षा में भाग लें पाएंगे। मेंस एग्जाम दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच आयोजित किया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- Railway Recruitment: ग्रेजुएट युवाओं के पास रेलवे सेक्शन कंट्रोलर पदों पर सरकारी जॉब पाने का मौका, इस डेट तक भर सकते हैं फॉर्म