IBPS PO SO 2025: आईबीपीएस पीओ और एसओ करेक्शन विंडो आज से एक्टिव, यहां देखें फॉर्म में सुधार के लिए स्टेप्स
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए फॉर्म में सुधार विंडो को आज से एक्टिव कर दी गई है। अगर आप भी अपने फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं तो आप 31 जुलाई से लेकर 01 अगस्त 2025 तक करेक्शन कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए फॉर्म में सुधार के लिए विंडो एक्टिव कर दी गई है। जो उम्मीदवार अपने आवेदन-पत्र में सुधार करना चाहते हैं, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर 31 जुलाई से अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। आपको बता दें, आधिकारिक नोटिफिकेशन के तहत करेक्शन विंडो 31 जुलाई से 01 अगस्त, 2025 तक एक्टिव रहेगी। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपने फॉर्म में करेक्शन कर लें, अन्यथा बाद में उम्मीदवारों को करेक्शन करने का मौका नहीं दिय
बाद में विंडो बंद कर दी जाएगी।
इतने पदों पर होगी भर्ती
आईबीपीएस की ओर से कुल 6,215 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 5208 पद और स्पेशलिस्ट ऑफिसरके कुल 1007 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही आईबीपीएस की ओर से प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को किया जाएगा।
IBPS PO SO 2025: ऐसे करें फॉर्म में सुधार
आईबीपीएस पीओ और एसओ के फॉर्म में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- फॉर्म में करेक्शन करने के लिए सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर IBPS PO या SO करेक्शन लिंक पर क्लिक करें।
- अब निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने आवेदन-पत्र को ओपन करें।
- अब फॉर्म में सुधार करें और निर्धारित 200 रुपये का भुगतान भी करें।
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट करके भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
कौन कर सकता है करेक्शन
आवेदन फॉर्म में सुधार केवल वे उम्मीदवार ही कर सकते हैं, जिन्होंने पहले आवेदन-पत्र भरकर सबमिट किया हो। साथ ही उम्मीदवारों को केवल एक बार ही सुधार करने का मौका दिया जाएगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फॉर्म में सुधार करते समय सभी जानकारी को ध्यान से पढ़, लें ताकि आपको बाद में कोई परेशानी न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।