IBPS PO Admit Card 2025 Link: कभी भी जारी हो सकते हैं आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड, यहां दिए लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड
आईबीपीएस पीओ एमटी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड किसी भी पल डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद आप वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 17 23 एवं 24 अगस्त को करवाया जाना है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2025 परीक्षा की शुरुआत 17 अगस्त से होने वाली है। ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था उनके एडमिट कार्ड किसी भी समय डाउनलोड के लिए जारी किये जा सकते हैं। सभी आवेदनकर्ता एडमिट कार्ड जारी होते ही ऑनलाइन माध्यम से लॉग इन डिटेल दर्ज कर डाउनलोड कर सकेंगे। डाक या अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।
IBPS PO Admit Card 2025 ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी होंगे जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र जारी होते ही इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया जायेगा।
परीक्षा की तिथि एवं समय
आईबीपीएस की ओर से पीओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17, 23 एवं 24 अगस्त 2025 को करवाया जायेगा। परीक्षा प्रतिदिन कुल 4 शिफ्ट में संपन्न होगी जिसके लिए टाइमिंग- पहली पाली परीक्षा सुबह 9 से 10 बजे तक, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 तक, तीसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 से 3 बजे तक और चौथी शिफ्ट की परीक्षा शाम 4:30 से 5:30 तक रहेगी। उम्मीदवार ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड एवं एक ओरिजिनल फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
एडमिट कार्ड इन स्टेप्स में कर पाएंगे डाउनलोड
- आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रीसेंट अपडेट में एडमिट कार्ड के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर एवं पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ दर्ज दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
परीक्षा पैटर्न
आईबीपीएस पीओ प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को कुल 1 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। पेपर में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे जिनकी संख्या 100 होगी। इसमें से इंग्लिश लैंग्वेज विषय से से 30 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सब्जेक्ट से 35 प्रश्न और रीजनिंग एबिलिटी विषय से कुल 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर देने पर 1 अंक प्रदान किया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।