Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS PO Admit Card 2025: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम एडमिट कार्ड आज हो सकते हैं जारी, PET Call Latter डाउनलोड के लिए उपलब्ध

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 09:35 AM (IST)

    आईबीपीएस की ओर से पीओ प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 17 23 एवं 24 अगस्त को करवाया जाना है जिसके लिए एडमिट कार्ड आज यानी 12 अगस्त को जारी किये जा सकते हैं। प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (PET) के लिए कॉल लेटर जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार प्रवेश पत्र लॉग इन डिटेल दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे।

    Hero Image
    IBPS PO Admit Card 2025 आज हो सकते हैं जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रीलिम एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आज डाउनलोड के लिए जारी किये जा सकते हैं। IBPS PO Admit Card 2025 Prelim ऑनलाइन माध्यम से आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी किये जायेंगे जिसके बाद सभी आवेदनकर्ता लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से या डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET के लिए कॉल लेटर जारी

    आईबीपीएस की ओर से पीओ Pre Examination Training (PET) के लिए कॉल लेटर आज यानी 11 अगस्त को जारी कर दिए गए हैं जो 16 अगस्त तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे।

    IBPS PO PET Admit Card 2025 Link

    एग्जाम इन डेट्स में होगा संपन्न

    आईबीपीएस की ओर से पीओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17, 23 एवं 24 अगस्त 2025 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। परीक्षा का आयोजन 4 शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 10 बजे तक, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 तक, तीसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 से 3 बजे तक और चौथी शिफ्ट की परीक्षा शाम 4:30 से 5:30 तक संपन्न करवाई जाएगी।

    एडमिट कार्ड इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड

    • आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड 2025 उपलब्ध होते ही उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर एवं पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ दर्ज दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
    • इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

    एग्जाम पैटर्न

    आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। पेपर में इंग्लिश लैंग्वेज से 30 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 35 प्रश्न और रीजनिंग एबिलिटी से कुल 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है। 

    जो अभ्यर्थी प्रीलिम एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। आपको बता दें कि इस भर्ती के जरिये कुल 5208 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

    यह भी पढ़ें- RPSC SI Recruitment 2025: राजस्थान एसआई एवं प्लाटून कमांडर पदों पर आवेदन स्टार्ट, पात्रता, फीस व अन्य डिटेल करें चेक