IBPS Clerk Prelims Result 2025: जल्द जारी होगा क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, यहां ibps.in से कर सकेंगे डाउनलोड
आईबीपीएस की ओर से क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

IBPS Clerk Prelims Result 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से आयोजित क्लर्क (कस्टमर सर्विस एसोसिएट) प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। जो अभ्यर्थी क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जल्द ही प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट देख और डाउनलोड सकेंगे। बता दें, प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी किया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट
आईबीपीएस की ओर से क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
- रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर विजिट करना होगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर उम्मीदवारों को रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
रिजल्ट जारी होने के बाद
रिजल्ट जारी होने के बाद प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार क्लर्क मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य व वित्तीय जागरूकता, रीजनिंग, सामान्य अंग्रेजी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से 200 अंकों के 155 प्रश्न पूछे जाएंगे।
इस दिन हुई थी परीक्षा
क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर और 04, 05 व 11 अक्तूबर को किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे। यह परीक्षा कुल एक घंटे के लिए आयोजित कराई गई थी। परीक्षा में रीजनिंग, अंग्रेजी और न्यूमेरिकल एबिलिटी से प्रश्न पूछे गए थे। इसके अतिरिक्त, इस परीक्षा के जरिये कुल 13533 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।