Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IB Security Assistant Answer Key 2025: जल्द ही जारी होगी आंसर-की, यहां mha.gov.in से कर सकेंगे तुरंत डाउनलोड

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 05:13 PM (IST)

    आईबी की ओर से IB Security Assistant Answer Key 2025 जल्द ही जारी की जा सकती है। जो उम्मीदवार टियर-1 की परीक्षा में शामिल हुए थे वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे। टियर-1 परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 29 और 30 सितंबर को किया गया था।

    Hero Image
    IB Security Assistant Answer Key 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट टियर-1 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जल्द ही जारी की जा सकता है। जो उम्मीदवार टियर-की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अपनी आंसर-की चेक कर सकेंगे। बता दें, इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट टियर-1 परीक्षा का आयोजन 29 और 30 सितंबर, 2025 को ऑफलाइन मोड में किया गया था। आईबी की ओर से आसंर-की पीडीएफ फॉर्मेट में जल्द ही जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IB Security Assistant Answer Key 2025: इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

    प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार यहां बताए गए आसान स्टेप्स की मदद से आसंर-की डाउनलोड कर सकेंगे।

    • प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर विजिट करना होगा।
    • अब वेबसाइट के होमपेज पर 'IB Security Assistant/Executive Answer Key 2025' लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद उम्मीदवारों को यूजर आईडी, रजिट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।
    • लॉगिन क्रेडेंशियल को जमा करने के बाद आंसर-की आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
    • आंसर-की डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    कब जारी होगी आंसर-की

    इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से सिक्योरिटी असिस्टेंट टियर-1 परीक्षा की आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी कर दी जाएगी। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आंसर-की अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है। इसके अलावा, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से सिक्योरिटी असिस्टेंट के कुल 4987 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: ग्रीस के ध्वज में नीला रंग समुद्र और सफेद रंग शांति का प्रतीक है, नेशनल फ्लैग को 1978 में औपचारिक रूप से अपनाया गया था