Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में टीचर्स के लिए 3864 नौकरियां, आपने चेक किया नया शेड्यूल

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Thu, 29 Aug 2019 09:46 AM (IST)

    HSSC PGT Recruitment 2019 हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) पीजीटी टीचर्स के लिए बेशुमार नौकरियों लेकर आ रहा है।

    हरियाणा में टीचर्स के लिए 3864 नौकरियां, आपने चेक किया नया शेड्यूल

    पंचकुला, जेएनएन। HSSC Recruitment 2019: सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) पीजीटी टीचर्स के लिए बेशुमार नौकरियों लेकर आ रहा है। HSSC की तरफ से इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमीशन ने कुछ दिन पहले भी अलग-अलग विभागों के खाली पड़े करीब 7825 पदों को भरने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (Post Graduate Teacher), इंस्ट्रक्टर (Instructor), लाइब्रेरियन (Librarian) समेत विभिन्न पद शामिल हैं। इस भर्ती में 3864 पदों पर पीजीटी टीचर्स भर्ती किए जा रहे हैं।  पीजीटी टीचर्स की भर्ती विज्ञापन संख्या 13/2019 के अंतर्गत की जा रही है। 

    अब कमीशन ने एक शॉर्ट नोटिस जारी कर आवेदन जमा की प्रथम और अंतिम तिथि में कुछ बदलाव किया है। इसके मुताबिक उम्मीदवार 02 सितंबर, 2019 से 18 सितंबर कर आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पात्रता मापदंड (eligibility criteria) को अच्छे से पढ़े लें। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां कैंडिडेट्स नीचे पढ़ सकते हैं।

    महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)-

    13/2019 के लिए आवेदन करने के लिए प्रथिम तिथि- 02 सितंबर, 2019

    13/2019 के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि- 18 सितंबर, 2019

    13/2019 के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 24 सितंबर, 2019

    विज्ञापन संख्या 13/2019 में पदों का विवरण- 3864 पीजटी पद

    बायोलॉजी (Biology)- 127 पद

    केमिस्ट्री (Chemistry)- 131 पद

    कॉमर्स (Commerce)-304 पद

    सिविल साइंस (Civil Science)- 1373 पद

    इंग्लिश (English)- 530 पद

    फाइन आर्ट (Fine Art)- 35 पद

    हिंदी (Hindi)- 194 पद

    इतिहास (History)- 329 पद

    गणित (Math)- 522 पद

    संगीत (Music)- 35 पद

    फिजीकल एजुकेशन (Physical Education)- 241 पद

    उर्दू (Urdu)- 06 पद

    कंप्यूटर साइंस (Computer Science)- 37 पद

    HSSC Recruitment 2019 for 7825 Vacancies के लिए ऐसे करें आवेदन-

    योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो लगातार ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें। जैसे ही ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा, वैसे ही उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार अप्लाई करने के बाद अपना आवेदन जरूर डाउनलोड कर लें या फिर भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें। इसके साथ ही आवेदन शुल्क की रसीद का प्रिंट भी जरूर लें।

    यह भी पढ़ें- Job Alert: 7825 पदों पर भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका

    comedy show banner
    comedy show banner