Move to Jagran APP

Job Alert: 7825 पदों पर भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका

HSSC Recruitment 2019 हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 28 अगस्त 2019 से आवेदन कर सकते हैं।

By Neel RajputEdited By: Published: Mon, 26 Aug 2019 09:33 AM (IST)Updated: Tue, 27 Aug 2019 09:28 AM (IST)
Job Alert: 7825  पदों पर भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका
Job Alert: 7825 पदों पर भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका

पंचकुला, जेएनएन।  HSSC Recruitment 2019: सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा सरकार में कई विभागों के विभिन्न पदों पर करीब 08 हजार नौकरियां निकाली गई हैं और इसमें अच्छी बात यह है कि इस भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक सभी आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी पाने के लिए बेताब हैं अब उन्हें बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) बेशुमार नौकरियों लेकर आ रहा है। HSSC की तरफ से इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक 28 अगस्त, 2019 से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

loksabha election banner

कमीशन अलग-अलग विभागों के खाली पड़े करीब 7825 पदों को भरने के लिए यह भर्ती करने जा रहा है। जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (Post Graduate Teacher), इंस्ट्रक्टर (Instructor), लाइब्रेरियन (Librarian) समेत विभिन्न पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त, 2019 यानि कि मंगलवार से शुरू हो जाएगी, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर, 2019 है। इस भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 12/2019, 13/2019, 14/2019 के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पात्रता मापदंड (eligibility criteria) को अच्छे से पढ़े लें। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां कैंडिडेट्स नीचे पढ़ सकते हैं।

विज्ञापन संख्या (Advt. no)-
12/2019, 13/2019, 14/2019

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)-
12/2019 के लिए आवेदन करने के लिए प्रथिम तिथि- 28 अगस्त, 2019
12/2019 के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि- 14 सितंबर, 2019 (रात 11:59 बजे तक)
12/2019 के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 18 सितंबर, 2019
13/2019 के लिए आवेदन करने के लिए प्रथिम तिथि- 02 सितंबर, 2019
13/2019 के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि- 18 सितंबर, 2019
13/2019 के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 24 सितंबर, 2019
14/2019 के लिए आवेदन करने के लिए प्रथिम तिथि- 28 अगस्त, 2019- 06 सितंबर, 2019
14/2019 के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि- 22 सितंबर, 2019

पदों का विवरण (Vacancy Detail)-
विज्ञापन संख्या 12/2019 में कुल पदों की संख्या- 3206 पद
सर्वेयर प्रशिक्षक (Surveyor Instructor) (थ्योरी)- 2 पद
फोर्जर एंड हीट ट्यूरेट (ब्लैक स्मिथ) इंस्ट्रक्टर- 01 पद
लाइब्रेरियन (Librarian)- 45 पद
टर्नर इंस्ट्रक्टर (Turner Instructor)- 93 पद
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) इंस्ट्रक्टर- 38 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर- 50 पद
फिटर इंस्ट्रक्टर (Fitter Instructor)- 144 पद
रोजगार कौशल प्रशिक्षक (Employability Skill Instructor)- 144 पद
सर्वेयर प्रशिक्षक (Surveyor Instructor)- 01 पद
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (Computer Instructor) – 59 पद
मैकेनिकल रेफ्रिजिरेटर एंड एयर कंडीशन इंस्ट्रक्टर (Mechanical Refrigerator and Air Condition Instructor)- 68 पद
वर्कशॉप कैल्कूलेशन एंड साइंस इंस्ट्रक्टर (Workshop Calculation & Science Instructor)– 244 पद
इंजीनियरिंग ड्रॉइंग इंस्ट्रक्टर (Engineering Drawing Instructor)– 227 पद
प्लंबर इंस्ट्रक्टर (Plumber Instructor)– 58 पद
फाउंड्रीमैन (मोल्डर) इंस्ट्रक्टर- 02 पद
आर्किटेक्चरल असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर (Architectural Assistant Instructor)- 03 पद
कारपेंटर इंस्ट्रक्टर (Carpenter Instructor)- 14 पद
वायरमैन इंस्ट्रक्टर (Wireman Instructor)- 47 पद
स्टोरकीपर (Storekeeper)- 112 पद
मिल राइट मैकेनिक (Mill wright Mechanic)(इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रोनिक) इंस्ट्रक्टर- 18 पद
मशीनिस्ट इंस्ट्रक्टर (Machinist Instructor)- 08 पद
मिल राइट मैकेनिक (Mill wright Mechanic)(मैकेनिकल) इंस्ट्रक्टर- 43 पद
मिल राइट मैकेनिक (Mill wright Mechanic)(इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रोनिक) इंस्ट्रक्टर- 14 पद
ग्रुप इंस्ट्रक्टर/अपरेंटिसशिप सुपरवाइजर/सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट/जूनियर अपरेंटिस एंड प्लसमेंट ऑफिसर- 132 पद

विज्ञापन संख्या 13/2019 में पदों का विवरण- 3864 पीजटी पद
बायोलॉजी (Biology)- 127 पद
केमिस्ट्री (Chemistry)- 131 पद
कॉमर्स (Commerce)-304 पद
सिविल साइंस (Civil Science)- 1373 पद
इंग्लिश (English)- 530 पद
फाइन आर्ट (Fine Art)- 35 पद
हिंदी (Hindi)- 194 पद
इतिहास (History)- 329 पद
गणित (Math)- 522 पद
संगीत (Music)- 35 पद
फिजीकल एजुकेशन (Physical Education)- 241 पद
उर्दू (Urdu)- 06 पद
कंप्यूटर साइंस (Computer Science)- 37 पद

विज्ञापन संख्या 14/2019 में पदों का विवरण- 755 पद
असिस्टेंट मैनेजर (एस्टेट)- 08 पद
असिस्टेंट अकाउंटेंट (Assistant Accountant)- 07 पद
असिस्टेंट प्रोग्रामर (Assistant Programmer)- 01 पद
ट्यूबवेल ऑपरेटर (Tubewell Operator)- 20 पद
पाइप फिटर (Pipe Fitter)- 01 पद
लीगल असिस्टेंट (Legal Assistant)- 09 पद
असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल)- 06 पद
असिस्टेंट मैनेजर (यूटिलिटी)- 03 पद
असिस्टेंट मैनेजर (IA)- 36 पद
ट्रेसर (Tracer)- 02 पद
असिस्टेंट (Assistant)- 28 पद
सीनियर अकाउंट क्लर्क (Senior Account Clerk)- 23 पद
ड्राफ्ट्समैन प्लानिंग (Draftsman Planning)- 01 पद
अकाउंट्स क्लर्क (Accounts Clerk)- 22 पद
सब डिवीजनल क्लर्क (Sub Divisional Clerk)- 49 पद
चार्जमैन मैकेनिकल (Chargeman Mechanical)- 38 पद
ब्लैकस्मिथ (Blacksmith)- 02 पद
सुपरवाइजर (Supervisor)- 18 पद
वेल्डर (Welder)- 05 पद
टर्नर (Turner)- 07 पद
मैसोन (Mason)- 19 पद
आर्टिफिसर (Artificer)- 10 पद
फिटर (Fitter)- 11 पद
अर्थ वर्क मिस्त्री (Earth Work Mistry)- 06 पद
इलेक्ट्रीशियन (Electrician)- 28 पद
प्लंबर (Plumber)- 02 पद
ऑपरेटर (Operator)- 284 पद
असिस्टेंट रेवेन्यू क्लर्क (Assistant Revenue clerk)- 50 पद
जिलेदार (Zilledar)- 23 पद
ड्राफ्ट्समैन (सिविल)- 19 पद
जूनियर ड्राफ्ट्समैन (आर्किटेक्ट विंग)- 02 पद
ट्रेसर (Tracer)- 01 पद
असिस्टेंट ड्रॉट्समैन (Assistant Draughtsman)- 14 पद

पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)-
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)-
हर पद के लिए अलग-अलग योग्ताएं हैं। इन पदों के लिए दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।


HSSC Recruitment 2019 for 7825 Vacancies के लिए ऐसे करें आवेदन-
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो लगातार ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें। जैसे ही ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा, वैसे ही उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार अप्लाई करने के बाद अपना आवेदन जरूर डाउनलोड कर लें या फिर भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें। इसके साथ ही आवेदन शुल्क की रसीद का प्रिंट भी जरूर लें।

यह भी पढ़ें- Rajasthan High Court Recruitment 2019: हाईकोर्ट में काम करने का मौका, जानें पूरी डिटेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.