HPTET 2023: एचपी टीईटी नवंबर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई
HPTET November 2023 हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से टीईटी नवंबर सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे 30 अक्टूबर तक बिना लेट फीस के साथ और 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 2023 तक लेट फीस 300 रुपये के साथ ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। HPTET 2023: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला की ओर से एचपी टीईटी नवंबर 2023 सेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार एचपी टीईटी नवंबर सेशन की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे तुरंत ही हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गयी है। इसके अलावा अभ्यर्थी 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 2023 तक लेट फीस 300 रुपये के साथ भी फॉर्म भर सकते हैं।
HPTET 2023 Online Form: ऐसे करे आवेदन
- एचपी टीईटी नवंबर 2023 सेशन में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर TET बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
- इसके बाद आप लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से सबमिट किये हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
- HPTET November 2023 Online Form Direct Link
- HPTET November 2023 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन शुल्क
जनरल एवं इससे संबंधित अन्य कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये तय किया गया है। एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। लेट फीस के साथ आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 300 रुपये अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
HPTET 2023 Exam Date: इन डेट्स में होगी परीक्षा
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से नवंबर सेशन में 8 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। एग्जाम का आयोजन 26, 27 नवंबर 2023 और 3, 9 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएंगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।