OSSB Recruitment 2023: 1065 लेक्चरर पदों के आवेदन का आज अंतिम दिन, ऐसे करें अप्लाई
SSB Odisha Lecturer Recruitment 2023 स्टेट सिलेक्शन बोर्ड (SSB) ओडिशा की ओर से लेक्चरर के 1065 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2023 निर्धारित है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है और इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। SSB Odisha Recruitment 2023: शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए ओडिशा में लेक्चरर के 1065 पदों पर आवेदन का अंतिम मौका है। स्टेट सिलेक्शन बोर्ड (SSB) की ओर से राज्य के कॉलेज में लेक्चरर के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है और इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे बिना अंतिम समय का इंतजार करते हुए एसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट ssbodisha.ac.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन प्रकारिया पूर्ण कर सकते हैं।
SSB Odisha Lecturer Vacancy 2023: ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है। अब न्यू यूजर लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है और इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लेना है। अंत में उम्मीदवारों को निर्धारित किया गया आवेदन शुल्क जमा करना है। अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
SSB Odisha Lecturer Recruitment 2023 Application Form Direct Link
SSB Odisha Lecturer Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
आवेदन करने के साथ शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। सामान्य एवं SEBC वर्ग के लिए 500 रुपये एवं अनरिजर्व शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइव एवं पीडब्यूडी कैटेगरी के लिए 200 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
आयु सीमा
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 सितंबर 2023 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।