Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HP TET 2023: एचपी टीईटी नवंबर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, जल्द करें अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 07:32 AM (IST)

    HP TET November 2023 हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से टीईटी नवंबर सेशन के लिए बिना लेट फीस के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित है। इसलिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लेट फीस 300 के साथ 2 नवंबर 2023 तक आवेदन किया जा सकता है।

    Hero Image
    HP TET 2023: एचपी टीईटी नवंबर सेशन के लिए यहां से करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। HPTET 2023: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला की ओर से एचपी टीईटी 2023 नवंबर सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऐसे उम्मीदवार जो इस एग्जाम में भाग लेने के लिए योग्य हैं और आवेदन करना चाहते हैं उनके पास बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका है। अभ्यर्थी बिना लेट फीस के आज यानी 30 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से एचपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेट फीस के साथ इन डेट्स में कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

    जो अभ्यर्थी 30 अक्टूबर 2023 तक आवेदन नहीं कर सकेंगे उनको लेट फीस का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी लेट फीस 300 रुपये जमा करके 31 अक्टूबर से 2 नवंबर 2023 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

    आवेदन पत्र भरते समय कोई त्रुटि हो जाने पर उम्मीदवार उसमें संशोधन कर सकेंगे। आवेदन पत्र में संशोधन 3 से 6 नवंबर 2023 रात्रि 11:59 PM तक किया जा सकेगा।

    HPTET 2023 Online Form: एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं शुल्क

    एचपी टीईटी 2023 में आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन के लिए अभ्यर्थी पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर TET बटन पर क्लिक करें। अब पहले न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पंजीकरण करें और इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। बाद में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    HPTET 2023 November Application Form Direct Link

    इसमें आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी एवं इसके अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये निर्धारित किया गया है। एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीएच कैटगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। लेट फीस इस शुल्क के अलग ली जाएगी। आपको बता दें कि नवंबर सेशन की परीक्षाएं 26, 27 नवंबर 2023 और 3, 9 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC PET 2023: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा संपन्न, Check Exam Analysis