HP TET 2023: टेट के चार विषयों की परीक्षा 26 एवं 27 नवंबर को होगी आयोजित, 21338 अभ्यर्थी लेंगे भाग
हिमाचल प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (HP TET 2023) के चार विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन दो दिन 26 और 27 नवंबर 2023 को किया जायेगा। परीक्षा का आयोजन परीक्षा संवाद सहयोगी धर्मशाला प्रदेश में 190 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन दो दिनों में 26 नवंबर को जेबीटी व शास्त्री एवं टीजीटी नान मेडिकल व भाषा अध्यापक (एलटी) के लिए 27 नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

Jagran HP State Bureau News: हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा के लिए दो दिन 26 और 27 नवंबर को टेट के चार विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। संवाद सहयोगी, धर्मशाला प्रदेश में 190 केंद्रों पर किया जायेगा। इसमें 21338 अभ्यर्थी अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी टेट में शामिल होंगे
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड जेबीटी व शास्त्री के लिए 26 नवंबर जबकि टीजीटी नान मेडिकल व भाषा अध्यापक (एलटी) के लिए 27 नवंबर को परीक्षा आयोजित करेगा। इन चार विषयों के टेट परीक्षा का समय ढाई घंटे रहेगा।
जेबीटी टेट 26 को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक व इसी दिन दोपहर 2 बजे से साढ़े चार बजे तक शास्त्री टेट का आयोजन किया जायेगा। वहीं 27 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक टीजीटी नान मेडिकल टेट और इसी दिन दोपहर 2 बजे से साढ़े चार बजे तक एलटी टेट का आयोजन किया जाएगा
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सचिव ने बताया कि जेबीटी टेट के लिए 52, शास्त्री के लिए 40, टीजीटी नान मेडिकल के लिए 60 और एलटी टेट के लिए 38 परीक्षा केंद्र प्रदेश भर में स्थापित किए गए हैं। जेबीटी टेट में 7936, शास्त्री में 2176, टीजीटी नान मेडिकल में 7929 और एलटी टेट में 3297 अभ्यर्थी भाग लेंगे। अभ्यर्थियों को बता दें कि बाकी के चार विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन 3 व 9 दिसंबर को किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।