Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HP Board: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 3, 5वीं एवं 8वीं वार्षिक परीक्षाओं के लिए डेटशीट की जारी, पढ़ें डिटेल

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 02:45 PM (IST)

    HP Board Exam 2023 हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से कक्षा 3 5वीं एवं 8वीं वार्षिक परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी गयी है। डेटशीट के अनुसार कक्षा तीसरी एवं 5वीं की परीक्षाओं का आयोजन 28 नवंबर 2023 से 1 दिसंबर तक किया जायेगा वहीं कक्षा 8वीं एग्जाम का आयोजन 28 नवंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर 2023 तक करवाया जायेगा।

    Hero Image
    HP Board Exam 2023: क्लास 3, 5 एवं 8 के लिए टाइम टेबल हुआ घोषित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। HP Board Exam 2023: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से कक्षा तीसरी, 5वीं और 8वीं में अध्ययनरत स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड की ओर से इन कक्षाओं के लिए वार्षिक परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी गयी है। डेटशीट एचपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जारी की गयी है। नोटिफिकेशन के अनुसार सत्र 2023-24 के शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में कक्षा 3, 5, 8 की परीक्षाओं की शुरुआत 28 नवंबर 2023 से की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HP Board Exam 2023: इन डेट्स में आयोजित होंगी परीक्षाएं

    हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट के अनुसार सभी कक्षाओं के लिए एग्जाम एक ही डेट 28 नवंबर 2023 से शुरू कर दिए जाएंगे। कक्षा तीसरी एवं कक्षा पांचवीं की परीक्षाएं 1 दिसंबर 2023 संपन्न करवाई जाएंगी। इसके अलावा कक्षा आठवीं की परीक्षाएं 6 दिसंबर 2023 तक संपन्न करवाई जाएंगी। परीक्षा सुबह की शिफ्ट में प्रातः 9:45 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित करवाई जाएंगी।

    छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। इसके बाद तीन घंटे का समय स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र हल करने के लिए प्रदान किया जाएगा।

    सभी स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि वे परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्तिथि परीक्षा शुरू होने के कम से कम आधा घंटा पूर्व सुनिश्चित कर लें। किसी भी प्रकार से लेट होने पर केंद्र की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी।

    HP Board Exam Date 2023: 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए जल्द जारी होगी डेटशीट

    हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए जल्द ही डेटशीट की घोषणा कर दी जाएगी। डेटशीट ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध करवा दी जाएग। बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए स्टूडेंट्स एवं अविभावक ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Delhi School Closed: 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को बुला सकते हैं स्कूल, अन्य के लिए जारी रहेंगी ऑनलाइन क्लास