HP Board 10th, 12th Date Sheet 2024: हिमाचल प्रदेश 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट कब होगी जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जल्द ही जारी की जा सकती है। टाइम टेबल जारी होने के बाद अभ्यर्थी विषयवार तिथियों की जानकारी हासिल कर सकेंगे। एचपी बोर्ड 10वीं 12वीं टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। जो स्टूडेंट्स हिमाचल प्रदेश बोर्ड से अध्ययनरत हैं उन्हें अभी डेटशीट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए डेटशीट कभी भी जारी की जा सकती है, हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक इससे संबंधित कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है। इसलिए अभ्यर्थी समय-समय पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर विजिट करते रहें।
HP Board Exam Date Sheet 2024: इस तरीके से डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट
हिमाचल प्रदेश डेटशीट एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी किया जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे। टाइम टेबल पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- एचपी बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Notifications के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको जिस भी कक्षा के लिए टाइम टेबल डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद उस कक्षा की डेटशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
- अब आप इससे विषयवार तिथियों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Himachal Board Time Table 2024: कब आयोजित होंगी परीक्षाएं
पिछले वर्ष के पैटर्न के अनुसार परीक्षाएं मार्च 2024 में आयोजित की जा सकती हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं रेगुलर मोड में पढ़ रहे छात्रों के बोर्ड परीक्षाएं सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक संपन्न करवाई जाएंगी वहीं SOS की परीक्षाएं दोपहर 1:45 से सायं 5 बजे तक संपन्न करवाई जाएंगी। बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।