Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haryana Board BSEH Date Sheet 2024: हरियाणा बोर्ड 10th, 12th डेटशीट जल्द जारी होने की उम्मीद, bseh.org.in पर कर सकेंगे डाउनलोड

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 02 Jan 2024 02:24 PM (IST)

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की ओर से जल्द ही कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं के लिए डेट शीट जल्द ही जारी हो सकती है। अनुमान के मुताबिक हरियाणा बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी एवं मार्च 2024 माह में किया जाएगा। डेटशीट जारी होते ही स्टूडेंट्स इसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

    Hero Image
    Haryana Board BSEH Date Sheet 2024: हरियाणा बोर्ड 10th, 12th डेटशीट bseh.org.in पर होगी उपलब्ध।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा बोर्ड से से अध्ययनरत 10वीं एवं 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को डेटशीट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षा तिथियों को घोषित कर दिया है जिसके लिए चलते अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि हरियाणा बोर्ड की ओर से भी टाइम टेबल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। डेटशीट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया जायेगा। टाइम टेबल जारी होते ही छात्र-छात्राएं इसे डाउनलोड करके विषयवार बोर्ड परीक्षा तिथियों की जानकारी हासिल कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Board BSEH 10th, 12th Date Sheet 2024: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट

    हरियाणा बोर्ड की ओर से जैसे ही डेट शीट जारी कर दी जाएगी उसका लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जायेगा। टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

    • हरियाणा बोर्ड 10th, 12th डेटशीट 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको NEWS सेक्शन में जाना होगा और डेटशीट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद टाइम टेबल स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
    • अब आप इस डेटशीट में विषयवार परीक्षा की तिथियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    HBSE Date Sheet 2024: एक शिफ्ट में आयोजित हो सकती हैं परीक्षाएं

    हरियाणा बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं एक शिफ्ट में आयोजित की जा सकती हैं। पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक संपन्न करवाई जाएंगी। बोर्ड परीक्षाओं की अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha 2024: परीक्षा पे चर्चा के लिए 12 जनवरी तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, पीएम मोदी से सवाल पूछने का मिलेगा मौका