Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    How to join CBI: कैसे बन सकते हैं सीबीआई ऑफिसर? जानें योग्यता से लेकर चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 03:15 PM (IST)

    How to join CBI भारत में सीबीआई में नौकरी को प्रतिष्ठित माना जाता है। अगर आपका सपना भी सीबीआई ऑफिसर बनने का है तो इसके लिए आपको निर्धारित योग्यता एवं मापदंड पूर्ण करने अनिवार्य होते हैं जिसमें सबसे मुख्य है कि अभ्यर्थी ने स्नातक की परीक्षा जरूर उत्तीर्ण की हो।

    Hero Image
    How to join CBI: सीबीआई ऑफिसर बनने की पूरी जानकारी यहां से करें प्राप्त।

    How to join CBI: केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी की CBI का नाम तो आप सबने सुना ही होगा। जिन केसेज को पुलिस सहित कई अन्य जांच एजेंसियां नहीं सुलझा पाती हैं वे केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। कहा जाता है कि सीबीआई एक निष्पक्ष जांच एजेंसी है इसलिए हमारे देश में किसी भी बड़े मामले में ज्यादातर सीबीआई जांच की बात कही जाती है। सीबीआई के काम को देखते हुए कई युवाओं का सपना सीबीआई ऑफिसर बनने का होगा। अगर आपने भी सीबीआई ऑफिसर बनने का सपना देखा है और जानना चाहते हैं कि सीबीआई में कैसे जा सकते हैं? इसके लिए क्या योग्यता है? चयन प्रक्रिया क्या है? तो आप यहां से सभी सवालों के जवाब आसान भाषा में जान सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Career After 12th: पायलट बन भरें करियर में ऊंची उड़ान, लाखों में होगा मासिक वेतन

    How to Become CBI Officer: कैसे बन सकते हैं सीबीआई ऑफिसर?

    अगर आप सीबीआई में ग्रेड-A के पद पर जाने के लिए आपको स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC), यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) जैसे परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना होगा। इसके अलावा अगर आप सीबीआई में सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एसएससी सीजीएल परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा।

    How to join CBI: क्या है योग्यता?

    सीबीआई में भर्ती होने के लिए आपको एसएससी, यूपीएससी, सीजीएल जैसी परीक्षाएं देनी होती है जिसके लिए उम्मीदवारों का निर्धारित पात्रता पूर्ण करना अनिवार्य है। सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में सब-इंस्पेक्टर उपनिरीक्षक यानी कि सब-इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 20 एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गयी है। अन्य पिछड़ा वर्ग में उच्च निरीक्षक पद के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष तो वहीं एससी/एसटी वर्ग वाले उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु 35 वर्ष निर्धारित की गयी है। इसके साथ ही पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 165 सेंटीमीटर होने के साथ 76 सेंटीमीटर सीना (फुलाव के साथ) होना चाहिए। महिला उम्मीदवारों की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी अनिवार्य है।

    How to join CBI: कैसे होता है चयन?

    सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी, एसएससी सीजीएल जैसे परीक्षाओं में भाग लेना होगा। संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) की में सब इंस्पेक्टर के पद नियुक्त के लिए आपको चार चरण टियर 1 -कंप्यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव परीक्षा, टियर 2- कम्प्यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव परीक्षा, टियर 3- वर्णनात्मक लिखित टेस्ट एवं टियर 4- कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा (सीपीटी) / दस्तावेज सत्यापन से होकर गुजरना होता है।

    यह भी पढ़ें- Diploma Courses After 12th: बारहवीं के बाद इन डिप्लोमा कोर्सेज में हैं रोजगार की असीम संभावनाएं