Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बग बाउंटी बन पा सकते हैं अच्छी इनकम, जानिए कैसे करते हैं ये काम

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jan 2020 12:22 PM (IST)

    आजकल बहुत सारे युवा बग बाउंटी हंटर के रूप में करियर बनाने लगे हैं। कुछ ऑनलाइन साइट्स हैं जहां से बग बाउंटी के बेसिक्स के बारे में सीखा जा सकता है।

    बग बाउंटी बन पा सकते हैं अच्छी इनकम, जानिए कैसे करते हैं ये काम

    नई दिल्ली, जेएनएन। साइबर क्राइम बढ़ने से कंपनियां भी अपने डाटा को सिक्योर रखने के लिए चिंतित रहने लगी हैं। इसके लिए सभी बड़ी कंपनियां (एपल, गूगल, फेसबुक, ट्विटर) बग बाउंटी प्रोग्राम्स चलाती हैं, जहां बग ढूंढ़ने वालों को लाखों-करोड़ों का इनाम दिया जाता है। आजकल बहुत सारे युवा बग बाउंटी हंटर के रूप में करियर बनाने लगे हैं। कुछ ऑनलाइन साइट्स हैं, जहां से बग बाउंटी के बेसिक्स के बारे में सीखा जा सकता है। खास बात यह है कि इसके लिए किसी बड़ी डिग्री की जरूरत भी नहीं होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बग बाउंटी-वेब हैकिंग

    उडेमी पर बग बाउंटी-वेब हैकिंग के नाम से ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध है। जो स्टूडेंट्स इथिकल हैकर के तौर पर करियर बनाना चाहते हैं, वे इस कोर्स को ट्राई कर सकते हैं। यहां पर वेबसाइट इथिकल हैकिंग, वेब पेज पर कैसे बग्स को ढूंढा जा सकता है, बग बाउंटी प्रोग्राम में कैसे हिस्सा ले सकते हैं, लीगल तरीके से हैकिंग के जरिए कैसे कमाई की जा सकती है आदि के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही, यह भी सीख सकते हैं कि फेसबुक, गूगल, पेपॉल जैसे एप्लिकेशंस को कैसे हैक किया जा सकता है। इसके अलावा, यह स्किल सीखकर आप घर बैठे भी कंपनियों को अपनी सेवाएं देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए बेसिक कंप्यूटर की जानकारी के साथ इंटरनेट ब्राउजिंग की नॉलेज होना जरूरी है। बग बाउंट की बेसिक जानकारी के लिए यह कोर्स उपयोगी हो सकता है।

    वेबसाइट: https://www.udemy.com

    बग बाउंटी हंटिंग

    यह ऑनलाइन कोर्स केआरएकेडमी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, जहां बग बाउंटी की बेसिक जानकारी हासिल की जा सकती है। यहां पर आप बग बाउंटी हंटिंग रिवॉड्र्स, वेब एप्लिकेशंस के वर्किंग प्रॉसेस, वेब एप्लिकेशन अटैक, एसक्यूएल इंजैक्शन, क्रॉस साइट स्क्रिप्ट, बग्स को ढूंढ़ने के तरीके, डॉक्यूमेंटिंग के बारे में सीख सकते हैं। कोर्स कंप्लीट करने के बाद इथिकल हैकर्स के तौर पर बग बाउंटी प्रोग्राम में भी हिस्सा ले सकते हैं। इस कोर्स में हिस्सा लेने के लिए इंटरनेट सर्फिंग के साथ वेब टेक्नोलॉजी की नॉलेज जरूरी है।

    वेबसाइट: https://krademy.com

    अगर बग बाउंटी के लिए इथिकल हैकर बनाना चाहते हैं, तो एक बार इस साइट को भी ट्राई कर सकते हैं। यहां पर बग बाउंटी हंटर के लिए प्रैक्टिकल नॉलेज पर ज्यादा फोकस किया गया है। वीडियोज, हैंड-ऑन-एक्टिविटीज के जरिए समझ पाएंगे कि कैसे बग को ढूंढा जा सकता है। यह शुरुआत से लेकर इंटरमीडिएट हैकर्स के लिए है। यहां पर आप एक्सएसएस, एसक्यूएलआइ, सीएसएफआर, क्रिप्टो अटैक्स आदि के बारे में सीख सकते हैं। साथ ही, यहां पर बग्स को पहचानने के साथ क्रिप्टोग्राफी को हैंडल करना भी बताया गया है। इसके अलावा, सिक्योरिटी के हिसाब से एप्लिकेशंस को रिव्यू करना भी सीख सकते हैं। इस वेबसाइट पर अन्य कई सुविधाएं भी दी गई हैं। इस कोर्स को आप फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। 

    वेबसाइट: www.hackerone.com/