Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: पांच सितंबर को 30 शिक्षकों को सम्मानित करेगी सरकार, दूरदराज व बेहतर परिणाम वाले टीचर भी होंगे चयनित

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:09 PM (IST)

    Himachal Pradesh teacher awards हिमाचल प्रदेश सरकार 5 सितंबर को 30 शिक्षकों को सम्मानित करेगी। शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है। शिक्षकों ने शिक्षा में सुधार के लिए प्रेजेंटेशन दी। उपनिदेशक की अध्यक्षता में गठित टीमों ने स्कूलों में परीक्षा ली और रिपोर्ट सौंपी। पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों में सामान्य और दूरदराज क्षेत्रों के शिक्षक शामिल हैं।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश सरकार 5 सितंबर को 30 शिक्षकों को सम्मानित करेगी। प्रतीकात्मक फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh teacher awards, हिमाचल प्रदेश सरकार पांच सितंबर को बेहतर कार्य करने वाले 30 शिक्षकों को सम्मानित करेगी। शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गई है। सचिव शिक्षा राकेश कंवर की अध्यक्षता वाली कमेटी ने शिक्षकों के साक्षात्कार लिए। राज्य सचिवालय में तीन दिन तक साक्षात्कार की प्रक्रिया चली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षकों ने 5 मिनट की प्रेजेंटेशन दी, जिसमें शिक्षकों ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए किए जाने वाले कार्यों का उल्लेख किया। साक्षात्कार के आधार पर शिक्षकों का चयन करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। इसकी फाइल अंतिम मंजूरी के लिए शिक्षा मंत्री को भी भेजी जाएगी।

    इससे पहले उपनिदेशक की अध्यक्षता में गठित टीमों ने स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों की परीक्षाएं ली हैं। शिक्षकों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी जुटाकर लौटीं टीमों ने अपनी रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को सौंपी थी। इसके बाद साक्षात्कार लिए गए। चयनित शिक्षकों को राजभवन शिमला में 5 सितंबर को राज्यपाल सम्मानित करेंगे। कुछ पुरस्कार सरकार अनुशंसा के आधार पर देगी।

    15 शिक्षक सामान्य क्षेत्र से, नौ दूरदराज व छह बेहतर परिणाम वाले होंगे पुरस्कृत

    शिक्षा निदेशालय ने जुलाई में इसके लिए आवेदन मांगे थे। शिक्षकों को 15 जुलाई तक आवेदन जमा करने को कहा गया था। 30 शिक्षकों का राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए चयन किया जाएगा। 15 शिक्षक सामान्य क्षेत्र से चुने जाएंगे। नौ शिक्षक दूरदराज के क्षेत्रों के चयनित किए जाएंगे। बोर्ड कक्षाओं में बेहतर परिणाम देने वाले छह शिक्षकों का चयन शिक्षा विभाग स्वयं करेगा।

    इन्हें दिए जाएंगे पुरस्कार

    सरकार दो प्रधानाचार्यों, दो मुख्य अध्यापकों, तीन प्रवक्ताओं, दो डीपीई, दो पीईटी, चार टीजीटी, तीन सीएंडवी और छह जेबीटी काे पुरस्कार देगी। चयन के लिए तीन चरण बनाए गए हैं। पहले चरण में शिक्षकों को उनकी उपलब्धियों के अनुसार अंक दिए जाएंगे। अधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों का दूसरे चरण में चयन होगा।

    पुरस्कार के नियमों में पिछले साल किया है बदलाव

    राज्य सरकार ने बीते साल से राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार देने के नियमों में बदलाव किया था। अब विद्यार्थियों की परफार्मेंस से तय होगा कि किस शिक्षक को पुरस्कार के लिए शिक्षक का नाम तय किया जाता है। पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों का मूल्यांकन करने के लिए बच्चों की मॉडल टेस्ट पेपर से परीक्षा ली जाती है। इनका मूल्यांकन करने के बाद साक्षात्कार भी लिया गया। शिक्षकों का चयन 100 अंकों के आधार पर किया गया है, 25 अंक विद्यार्थियों की परफार्मेंस के आधार पर दिए जाएंगे। गैर शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कार की दौड़ से पहले ही बाहर कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- CM Sukhu बोले- चंबा में जल्द सड़कें न खुली तो एयरलिफ्ट होंगे मणिमहेश श्रद्धालु, आपदा में BJP के लोग फैला रहे अफवाह

    यह भी पढ़ें- Manimahesh Yatra: 30 साल बाद डल झील से चंबा तक फिर वही तबाही, 10 हजार लोग फंसे हैं यात्रा मार्ग पर, सड़कें व पुल बहे