HBSE Admit Card 2025: जानें रेग्युलर एवं प्राइवेट स्टूडेंट्स कैसे प्राप्त कर सकते हैं प्रवेश पत्र, हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी होंगी शुरू
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए जारी कर दिए गये हैं। रेग्युलर रूप से पढ़ रहे छात्र अपना एडमिट कार्ड स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं जबकि प्राइवेट और कम्पार्टमेंट एग्जाम वाले छात्र स्वयं से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ओर से सेकेंडरी (10वीं) क्लास एवं सीनियर सेकेंडरी (इंटरमीडिएट) वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। हरियाणा बोर्ड की ओर से नियमित, स्वयंपाठी (कम्पार्टमेंट/ E.I.O.P/ अतिरिक्त विषय/ पूर्ण विषयअंक सुधार/ आंशिक अंक सुधार) परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र एक साथ जारी किये गए हैं। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से BSEH की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं।
रेग्युलर स्टूडेंट्स अपने स्कूल से एडमिट कार्ड कर सकते हैं प्राप्त
रेग्युलर स्टूडेंट्स के लिए हरियाणा बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड School Login में उपलब्ध करवाए गए हैं। स्कूल प्रधान अपने स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड स्कूल लॉग इन में यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं और सभी स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड का कलर प्रिंटआउट उपलब्ध करवा सकते हैं। ध्यान रखें कि रेग्युलर रूप में पढ़ रहे छात्र स्वयं प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
प्राइवेट, स्वयंपाठी, कम्पार्टमेंट वाले छात्र स्वयं डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र
ऐसे छात्र जो प्राइवेट रूप में पढ़ रहे हैं या कम्पार्टमेंट/ E.I.O.P/ अतिरिक्त विषय/ पूर्ण विषयअंक सुधार/ आंशिक अंक सुधार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे वेबसाइट पर जाकर सीधे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद Previous Roll No सहित अन्य डिटेल दर्ज करके अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें। छात्र अपना एडमिट कार्ड कलर प्रिंट में निकालें। इसके साथ ही आपकी सहूलियत के लिए नीचे भी एडमिट कार्ड का लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप सीधे इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- HBSE Admit Card 2025 (रेग्युलर स्टूडेंट्स/ केवल स्कूल प्रधान के लिए)
- HBSE Admit Card 2025 (स्वयंपाठी/ कम्पार्टमेंट छात्रों के लिए)
- Download Admit Card for COMPARTMENT/ IMPROVEMENT/ADDITIONAL/ Exam Feb/March 2025
इन डेट्स में होना है एग्जाम
हरियाणा बोर्ड की ओर से सेकेंडरी (10वीं) क्लास के वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 28 फरवरी से लेकर 19 मार्च 2025 तक करवाया जायेगा। इसके अलावा सीनियर सेकेंडरी (इंटरमीडिएट) वार्षिक परीक्षा 2025 का आयोजन 27 फरवरी 2025 से 2 अप्रैल 2025 तक करवाया जायेगा। एग्जाम में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।