Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana DElEd Admit Card 2025: आज जारी होगा एडमिट कार्ड, यहां bseh.org.in से कर सकेंगे डाउनलोड

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:44 PM (IST)

    हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) की ओर से दसवीं बारहवीं और डीएलएड सितंबर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 16 सितंबर को जारी कर दिए जाएंगे। एचबीएसई की ओर से यह परीक्षा 25 सितंबर से लेकर 21 अक्टूबर के बीच आयोजित कराई जाएगी। उम्मीदवार एडमिट कार्ड एचबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

    Hero Image
    Haryana DElEd Admit Card 2025: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) की ओर से दसवीं, बारहवीं और डीएलएड सितंबर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 16 सितंबर को जारी कर दिए जाएंगे। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, एडमिट कार्ड आज आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जारी कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 44,575 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें 28,523 छात्र और 16,052 छात्राएं शामिल है। उम्मीदवरों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नबंर और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डेट को होगी परीक्षा

    हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से दसवीं, बारहवीं और डीएलएड सितंबर परीक्षा का आयोजन हरियाणा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। यह परीक्षा 25 सितंबर से 21 अक्टूबर के बीच आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा केवल एक पाली में दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।

    Haryana DElEd Admit Card 2025: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर विजिट करना होगा।
    • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर HBSE Admit Card 2025 for September Exams पर क्लिक करना होगा।
    • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करें।
    • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
    • अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    यह भी पढ़ें: UP Police Exam calendar 2025: यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन जल्द ही होंगे शुरू, यहां देखें एग्जाम कैलेंडर