Haryana CET Admit Card 2025: हरियाणा सीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 26-27 जुलाई को होगी आयोजित
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से सीईटी ग्रुप-सी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Haryana HSSC CET Admit Card 2025) डाउनलोड के लिए जारी कर दिए गए हैं। आवेदनकर्ता एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना अनिवार्य है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 परीक्षा का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 26 एवं 27 जुलाई 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ता अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। HSSC CET Admit Card 2025 ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं, किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा।
परीक्षा तिथि एवं शिफ्ट
एचएसएससी की ओर से COMMON ELIGIBLITY TEST (CET) 2025 OF GROUP-C (ADVT. 01/2025) का आयोजन दो दिन 26 एवं 27 जुलाई को होगा। एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा अपरान्ह 3:15 से शाम 5 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
- हरियाणा सीईटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नए पेज पर उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन आईडी, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट करें।
- अब आपका एडमिट कार्ड एक नए पेज पर खुल जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
तीन साल तक वैलिड रहेगा स्कोरकार्ड
एचएसएससी स्कोरकार्ड अब 3 साल तक के लिए वैलिड रहेगा। आपको बता दें कि हरियाणा में अब एचएसएससी सीईटी स्कोरकार्ड के जरिये अभ्यर्थी पुलिस और होमगार्ड की भर्ती में भाग ले सकेंगे। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप/ MCQ बेस्ड प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र OMR बेस्ड (ऑफलाइन) होगा और परीक्षा का माध्यम हिंदी एवं अंग्रेजी होगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटा 45 यानी अर्थात 105 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।