Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gyan Setu Scholarship Scheme 2024: 30 मार्च को होगी ज्ञान सेतु स्कॉलरशिप परीक्षा, 13 लाख से ज्यादा आए आवेदन

    ज्ञान सेतु स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया इसी महीने में 7 फरवरी 2024 को शुरू हुई थी जो कि 9 फरवरी 2024 तक चली थी। हालांकि बाद में छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ाकर 12 फरवरी2024 कर दिया गया था। वहीं अब यह तिथि भी समाप्त हो चुकी है। अब इस छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा का आयोजन 30 मार्च 2024 को किया जाएगा।

    By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Fri, 23 Feb 2024 12:32 PM (IST)
    Hero Image
    Gyan Setu Scholarship Scheme 2024: 30 मार्च को होगी ज्ञान सेतु स्कॉलरशिप परीक्षा, 13 लाख से ज्यादा आए आवेदन

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकार आर्थिक रुप से कमजोर छात्र-छात्राओं को कई स्कॉलरशिप प्रदान करती है। इसी क्रम में गुजरात सरकार की ओर से ज्ञान सेतु छात्रवृत्ति दी जाती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह स्कॉलरशिप छठवीं कक्षा में प्रवेश के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध। फिलहाल, इस Scholarship के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हुई है। आवेदन समाप्त होने के बाद मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस छात्रवृत्ति के लिए 13 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। वहीं, अब परीक्षा का आयोजन मार्च में 30 तारीख को होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gyan Setu Scholarship Scheme 2024: 12 फरवरी तक मांगे गए थे आवेदन  

    ज्ञान सेतु स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया इसी महीने में 7 फरवरी, 2024 को शुरू हुई थी, जो कि 9 फरवरी, 2024 तक चली थी। हालांकि, बाद में छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ाकर 12 फरवरी, 2024 कर दिया गया था। वहीं, अब यह तिथि भी समाप्त हो चुकी है।

    अब इस छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा का आयोजन 30 मार्च, 2024 को किया जाएगा। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि परीक्षा में अब बेहद कम समय बचा है तो ऐसे में जरूरी है कि अंतिम दिनों में जमकर वे परीक्षा की तैयारी कर लें, जिससे वे एग्जाम में सफल हो सके, क्योंकि अगर एक बार उनके हाथ से यह मौका निकल गया तो फिर वे स्कॉलरशिप के लिए पात्र नहीं हो पाएंगे और उनके हाथ से यह मौका निकल जाएगा। इस छात्रवृत्तिसे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स और उनके पैरेंट्स दोनों ही आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें: ISRO YUVIKA 2024: इसरो युवा विज्ञानी कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 9वीं के छात्र कर सकते हैं अप्लाई

    यह भी पढ़ें: Success Story: नौकरी के साथ क्रैक की UPSC परीक्षा, दूसरे प्रयास में बनीं IAS अफसर, मेंस की मार्कशीट हुई वायरल