GSEB SSC Supply Result 2025: गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) की ओर से आज सुबह 9 बजे कक्षा दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तुरंत अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 23 जून से 1 जुलाई 2025 के बीच किया गया था।

गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) की ओर से 18 जुलाई सुबह 9 बजे GSEB SSC सप्लीमेंट्री का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार कक्षा दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 23 जून से 1 जुलाई, 2025 के बीच किया गया था। यह परीक्षा केवल एक पाली में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1.15 तक आयोजित कराई गई थी। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके रिजल्ट देख सकते हैं।
पास होने के लिए इतने अंक जरूरी
GSEB SSC सप्लीमेंट्री की परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। साथ ही दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 20 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इस परीक्षा में सफल हुए छात्र अब कक्षा ग्यारहवीं में दाखिला ले सकेंगे।
GSEB SSC Supply Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक
कक्षा दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर "GSEB SSC Supplementary Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करें।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट देखने के बाद इस का एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यहां भी करें रिजल्ट चेक
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के अलावा व्हाट्सअप पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपनी सीट नंबर 6357300971 इस नंबर पर भेजनी होगी, जिसके बाद आपको व्हाट्सअप पर ही रिजल्ट भेज दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।