Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google for India 2021: युवाओं में स्किल डेवलेपमेंट के लिए Google Career Certificate प्रोगाम लाॅन्च, जानें डिटेल

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 18 Nov 2021 01:12 PM (IST)

    Google for India 2021 इस प्रोगाम के तहत यूथ को आईटी सपोर्ट (IT Support) डेटा मैनेजमेंट (Data management) जैसे प्रोगाम को सीखने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही गूगल की तरफ से स्कॉलरशिप का ऐलान किया गया है जिसका फायदा अगले दो साल में करीब 1 लाख युवाओं को मिलेगा।

    Hero Image
    इस कोर्स के तहत युवाओं को आईटी सपोर्ट, डेटा मैनेजमेंट, (Data management) जैसे प्रोगाम को सीखने का मौका मिलेगा।

    Google for India 2021: देश भर में युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल (Google) ने युवाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। इसके अनुसार, आज यानी कि 18 नवंबर, 2021 को गूगल फॉर इंडिया 2021 (Google for India 2021) इवेंट 7वें एडिशन के दौरान गूगल करियर सार्टिफिकेट (Google Career Certificate)प्रोगाम की घोषणा की गई है। इस संबंध में गूगल इंडिया के टृविटर हैंडल से इस संबंंध में एक ट्वीट भी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कोर्स के तहत युवाओं को आईटी सपोर्ट (IT Support) डेटा मैनेजमेंट, (Data management) जैसे प्रोगाम को सीखने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही गूगल की तरफ से स्कॉलरशिप का ऐलान किया गया है, जिसका फायदा अगले दो साल में करीब 1 लाख युवाओं को मिलेगा।

    बता दें कि Google की तरफ से डिजिटल करियर सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत NASSCOM Foundation और टेक महिंद्रा के साथ मिलकर की गई है। वहीं इसकी फीस 6,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये के बीच होगी।गूगल इवेंट की शुरुआत वाइस प्रेसीडेंट संजय गुप्ता (VP Sanjay Gupta) के ने कहा कि, 'हम भारत की पहली ऐसी कंपनी है, जिसका मिशन करोड़ों भारतीयों के लिए एक मददगार और सुरक्षित देश बनाना है। हम इस समय देश के लिए एक महत्वपूर्ण दौर में हैं। वे आगे कहते हैं कि,’बिजनेस फील्ड में इंटरनेट एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। पिछले 12 महीनों में, भारत में सबसे अधिक स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़ी है, जो महामारी से पहले की संख्या से लगभग दोगुना है। गौरतलब है कि गूगल फॉर इंडिया के 7वें एडिशन की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर की गई।