Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GATE Results 2025 Out: हो गया गेट रिजल्ट का एलान, PSUs जॉब्स से लेकर पीजी में एडमिशन के लिए जरूरी है यह स्कोर

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 02:27 PM (IST)

    गेट परीक्षा स्कोर कार्ड 28 मार्च 2025 को जारी किया जाएगा। स्कोर कार्ड रिलीज होने के बाद अभ्यर्थी पोर्टल से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही यह केवल 31 मई 2025 तक ही उपलब्ध रहेगा। अगर निर्धारित तिथि बीतने के बाद कैंडिडेट्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया गया था।

    Hero Image
    GATE Result Date 2025: gate2025.iitr.ac.in पर चेक करें गेट परीक्षा परिणाम

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Roorkee) रुड़की ने आज 19 मार्च 2025 को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE Result 2025 ) के परिणाम की घोषणा कर दी है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट https://gate2025.iitr.ac.in पर रिलीज किए गए हैं। परीक्षा परिणाम की राह देख रहे अभ्यर्थी पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके नतीजों की जांच कर सकते हैं। साथ ही प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईआईटी रुड़की की ओर से गेट परीक्षा का आयोजन, 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को किया गया था। यह परीक्षा 30 पेपर के लिए सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा के समापन के बाद, 27 फरवरी, 2025 को आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी की गई थी। इसके बाद, अभ्यर्थियों को 27 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया। अब आज परीक्षा परिणाम 19 मार्च 2025 को घोषित किए जा सकते हैं। इसके बाद, उम्मीदवार 28 मार्च 2025 से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

    GATE Result 2025 Date: गेट रिजल्ट देखने के लिए इन डिटेल्स की होगी जरूरत

    -आवेदन संख्या

    - पासवर्ड

    -कैप्चा कोड

    How to check GATE Result 2025: गेट एग्जाम रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं।
    • अब यहां रिजल्ट से जुड़ा लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
    • यहां, Enrollment ID/Email ID और पासवर्ड दर्ज करें)।
    • अब परिणाम देखें और डाउनलोड करें।
    • साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

    नोट: अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि स्कोरकार्ड केवल निर्धारित तिथि के बाद ही उपलब्ध होगा, इसलिए समय पर पोर्टल पर जाकर डाउनलोड करना न भूलें।

    GATE Result 2025: कहां-कहां कर सकते हैं गेट स्कोर का इस्तेमाल 

    गेट स्कोर का इस्तेमाल करके कैंडिडेट्स IITs, IISc, NITs में पीजी प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा, PSUs जैसे- ONGC, IOCL, BHEL, NTPC, कोल इंडिया लिमटेड, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), Mazagaon डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएसएल), नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल),सहित अन्य में समय- समय पर आने वाली जॉब्स में भी ये स्कोर मांगा जाता है। इसके अलावा,  परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: NEET PG 2025: 15 जून को होगी नीट पीजी परीक्षा, दो शिफ्ट में एग्जाम कराने के फैसले से उम्मीदवार नाराज